चोरी गया ट्राला राजस्थान के चौमहला से बरामद, घटना में प्रयुक्त कार भी मिली
बाल अपचारी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, दो आरोपी फरार
हरमुद्दा
पिपलौदा, 11 अगस्त। नगर के नया बस स्टैण्ड से चोरी गया ट्राला पुलिस ने राजस्थान पुलिस के सहयोग से चौमहला के पास से बरामद कर एक बाल अपचारी सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा दो आरोपी अभी फरार है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया है।
थाना प्रभारी दीपक मंडलोई के अनुसार नगर के अंतरसिंह पिता प्रहलाद शरण ने अपने 12 पहियों के ट्राला जिसका मूल्य 8 लाख रुपए है के चोरी होने की सूचना थाने पर दी थी। मामले में प्रकरण दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन अनुसार एक संयुक्त टीम का गठन किया गया।
जीपीएस सिस्टम से लोकेशन हुई ट्रेस
टीम ने ट्राले में लगे जीपीएस सिस्टम के आधार पर लोकेशन ट्रेस की। चोरी गए ट्राले की लोकेशन आलोट की पाई जाने पर टीम को आलोट की ओर रवाना किया। टीम ने गंगधार जिला झालावाड़ (राजस्थान) की पुलिस के साथ कार्यवाही करते हुए ट्राला बरामद कर लिया। मामले में फतेहगढ़ निवासी 25 वर्षीय जाहिद पिता शफीक मेवाती तथा 24 वर्षीय पुष्कर पिता श्यामलाल धाकड़ को घटना में प्रयुक्त 3 लाख रूपए मूल्य की कार क्रमंाक एमपी 13 सीबी 2645 को भी जब्त किया है। मामले में मोरखेड़ा निवासी दुर्गेश पिता धनराज तथा दिनेश पिता रमेश सुतार फरार है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रवीन्द्र मालवीय, रघुवीर जोशी, प्रतापसिंह चंदेल, सहायक उपनिरीक्षक शिवाजीराव जगताप, सीताराम तेनीवार, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्रसिंह, मनीष शर्मा, चंदरसिंह शक्तावत, आरक्षक कमलेश बुनकर, दिनेश भार्गो की भूमिका सराहनीय रही।