सेहत सरोकार : जिले में 75 केंद्रों पर होगा शनिवार को वैक्सीनेशन

हरमुद्दा
रतलाम 14 अगस्त। जिले में शनिवार को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन होगा। पहले एवं दूसरे डोज के लिए टीकाकरण केंद्र का निर्धारण कर दिया गया है।

सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर नानावरे ने बताया कि शनिवार को कम्युनिटी हॉल अलकापुरी और काश्‍यप सभागृह सागोद रोड पर कोविशील्‍ड का केवल द्वितीय डोज लगाया जाएगा। रतलाम शहर के न्‍यू कलेक्‍टोरेट केंद्र पर केवल विदेश यात्रा करने वाले एवं शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों को कोविशील्‍ड का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा।

रतलाम क्षेत्र

रतलाम शहर के महर्षि दयानंद स्‍कूल इंदिरा नगर केंद्र पर मतदान केंद्र क्रमांक 21, 27, 28, 29 के लोगों को कोविशील्‍ड का पहला डोज लगाया जाएगा। मांगलिक भवन सुभाष नगर केंद्र पर मतदान केंद्र क्रमांक 80 ,81, 83 के लोगों को कोविशील्‍ड का पहला डोज लगाया जाएगा। जमात खाना शैरानीपुरा केंद्र पर मतदान केंद्र क्रमांक 158 ,162, 187 ,190 , 194 के लोगों को कोविशील्‍ड का पहला डोज लगाया जाएगा। प्राथमिक स्‍कूल ईश्‍वर नगर केंद्र पर मतदान केंद्र क्रमांक 166 के लोगों को कोविशील्‍ड का पहला डोज लगाया जाएगा । अरेबीयन मोहम्‍मदी मदरसा चिंगीपुरा पर मतदान केंद्र क्रमांक 150 , 188 के लोगों को कोविशील्‍ड का पहला डोज लगाया जाएगा। ऑनर्स स्‍कूल दिलीप नगर रोड पर मतदान केंद्र क्रमांक 256, 257, 258 के लोगों को कोविशील्‍ड का पहला डोज लगाया जाएगा ।

रतलाम ग्रामीण

रतलाम ग्रामीण के नामली धौंसवास, धामनोद और पलसोड़ा में कोविशिल्ड के दूसरे डोज़ का वैक्सीनेशन किया जाएगा। रतलाम ग्रामीण के रायन पाड़ा, ईसरथूनी, नौगांवा जागीर, लुनेरा, शिवपुर, सुरजापुर, जामथुन, चितावत, ढिकवा, बावड़ी खेड़ा, बांगरोद, धराड़, कोठड़ी में को वैक्सीन का पहला डोज़ लगाया जाएगा।

पिपलौदा क्षेत्र

पिपलौदा क्षेत्र में पंचायत भवन चिकलाना, प्राथमिक विद्यालय शेरपुर, पंचायत भवन नांद लेटा, प्राथमिक विद्यालय पिपलिया, पंचायत भवन रियावन, पंचायत भवन मानन खेड़ा में कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा।

जावरा क्षेत्र में

जावरा क्षेत्र में अंबेडकर भवन जावरा, प्राथमिक विद्यालय ऊंट खाना जावरा, आयुर्वेदिक हॉस्पिटल जावरा, ग्राम पंचायत बोरवाना, ग्राम पंचायत तलावी, भानपुर, रूपडी, प्राथमिक विद्यालय मुंडला पोरवाल, ग्राम पंचायत मुंडला राम, ग्राम पंचायत केरवासा, ग्राम पंचायत रिंगनोद, ग्राम पंचायत बरडिया गोयल, ग्राम पंचायत बड़ावदा, ग्राम पंचायत सादा खेड़ी ग्राम पंचायत ढोढर में कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा।

आलोट क्षेत्र

आलोट क्षेत्र के अंबेडकर भवन आलोट, विक्रमगढ़ आलोट, ऑल ग्रेट पब्लिक स्कूल ताल, शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय ताल, ग्राम पंचायत खारवाकला, ग्राम पंचायत थम्बगुराडिया, ग्राम पंचायत मंडावल, ग्राम पंचायत निपानिया लीला, ग्राम पंचायत पाटन और ग्राम पंचायत जोयन में कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा।

बाजना क्षेत्र

बाजना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुर्जर पाड़ा, अमलीपाड़ा, चायन, सेलज डामर, सुंदरेल, खेरदा, भड़ान खुर्द, मानपुरा ओर झोली में कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा।

सैलाना क्षेत्र

सैलाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत इंद्रवलखुर्द, कपासिया चावड़ा खेड़ी बड़ी खुर्द सांसर, भामट, बेरदा में कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *