वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे नारकोटिक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई : आंध्र प्रदेश से आई डेढ़ करोड़ से अधिक के गांजे की खेप तराना में पकड़ाई -

नारकोटिक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई : आंध्र प्रदेश से आई डेढ़ करोड़ से अधिक के गांजे की खेप तराना में पकड़ाई

1 min read

 उज्जैन के दो आरोपी गिरफ्तार

 एनसीबी, इंदौर द्वारा बड़ी मात्रा में गांजा की यह आठवीं बड़ी कार्रवाई

हरमुद्दा
उज्जैन, 16 अगस्त। नारकोटिक्स  विभाग और पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आंध्रप्रदेश से आई गांजे की बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की है गांजे की कीमत करीब डेढ़ करोड़ आंकी गई है। पुलिस ने इस मामले में उज्जैन के दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। एनसीबी, इंदौर द्वारा बड़ी मात्रा में गांजा की यह आठवीं बड़ी कार्रवाई है।

नारकोटिक्स सेन्ट्रल ब्यूरो के झोनल हेड अमित घावटे ने बताया एनसीबी इंदौर को सूचना मिली थी यह ट्रक आंध्रप्रदेश से चलकर छत्तीसगढ़ के रास्ते उज्जैन आ रहा है। इससे पहले ही एनसीबी और पुलिस ने तराना में इसे पकड़ लिया। ट्रक आरजे-17-जीए-6181 को रुकवाकर तलाशी ली। ट्रक में छोटे-छोटे पैकेट रखे थे। सभी को ब्राउन टेप से पैक किया था। इन्हें खोलकर देखा तो गांजा निकला। इस खेप में 1376 किग्रा गांजा था। जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य एक करोड़ पैंसठ लाख रुपए है। मौके पर ही उज्जैन निवासी आरोपी शेरू खां और मेहबूब अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

वहां से होता है पूरे देश में सप्लाय

भारत में अवैध गांजा की खेती नक्सल प्रभावित आंध्र-ओडिशा सीमा क्षेत्रों से मप्र, दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, पश्चिम बंगाल सहित पूरे देश में सप्लाय किया जाता है। इस वर्ष एनसीबी, इंदौर द्वारा बड़ी मात्रा में गांजा की यह आठवीं बड़ी कार्रवाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *