वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे मेघ मेहरबान : रतलाम में 24 घंटे में बरसा करीब 3 इंच पानी -

मेघ मेहरबान : रतलाम में 24 घंटे में बरसा करीब 3 इंच पानी

 जिले में अब तक करीब 26 इंच से अधिक वर्षा दर्ज

हरमुद्दा
रतलाम, 20 अगस्त। जिले में मेघ मेहरबान है 24 घंटे में सर्वाधिक रतलाम शहर में ही करीब 3 इंच बारिश दर्ज हुई है। जिले में अब तक 26 इंच से अधिक बारिश हो गई है। मानसून सत्र की सर्वाधिक बारिश जावरा में दर्ज हुई है तो सबसे कम बाजना में।

जिले में 4 दिन से बारिश का दौर चल रहा है पहले 2 दिन यहां हल्की बारिश हुई वहीं 2 दिन से झमाझम तेज बारिश हो रही है। बारिश में किसानों के चेहरे खिल गए हैं। फसल में एक बार फिर जान आ गई है। शुक्रवार सुबह शहरवासी जब उठता जोरदार बारिश हो रही थी कई क्षेत्रों में जल भराव की खबर भी है। सड़कों पर पानी समा नहीं रहा था। हिम्मतनगर क्षेत्र के गोपाल सोनी ने बताया कि क्षेत्र में पानी भरने के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है। नगर निगम में फोन करते तो उठाते नहीं हैं।

लबालब भरी सड़के, दुकानों तक आता पानी : फोटो: राकेश पोरवाल

पिछले साल की तुलना में 134.5 मिमी बारिश अधिक

जिले में अब तक 649 मिलीमीटर (26 इंच से अधिक) वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि तक औसत  514.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 134.5 मिलीमीटर औसत वर्षा अधिक हुई है।

रतलाम में 74 मिलीमीटर बारिश दर्ज

जिले में गत 24 घंटो के दौरान शुक्रवार सुबह 8.00 बजे तक औसत 43.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। आलोट में 41 मिलीमीटर, जावरा में 59 मिलीमीटर, ताल में 37 मिलीमीटर, पिपलौदा में 37 मिलीमीटर, बाजना में 23 मिलीमीटर, रतलाम में 74 मिलीमीटर, रावटी में 35.4 मिलीमीटर तथा सैलाना में 39 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले की सामान्य वर्षा 918.3 मिलीमीटर है।

सर्वाधिक बारिश जावरा में

वर्तमान मानसून सत्र में सर्वाधिक बारिश जावरा में 875 मिलीमीटर हुई है, वही सबसे कम बाजना में 477 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसी तरह ताल में 817, सैलाना में 700, आलोट में 651, रतलाम में 594, रावटी में 548  मिलीमीटर बारिश हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *