वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे prime minister's residence : अंतिम व्यक्ति को भी मिल रहा है शासन की योजनाओ का लाभ : डॉ पांडेय -

prime minister’s residence : अंतिम व्यक्ति को भी मिल रहा है शासन की योजनाओ का लाभ : डॉ पांडेय

1 min read

पिपलौदा के 55 हितग्राहियों के खातों में 39 लाख 30 हजार रुपए की राशि हस्तांतरित

हरमुद्दा
पिपलौदा, 28अगस्त। प्रधानमंत्री आवास योजना (prime minister’s residence) (शहरी) हितग्राही संवाद कार्यक्रम अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम से पिपलौदा नगर परिषद में 55 हितग्राहियों (beneficiaries) के खातों में 39 लाख 30 हजार रुपये की राशि हस्तांतरित की।

नगर परिषद ने नगर के झाला चौराहे पर स्थित मांगलिक भवन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय ने कहा कि भाजपा सरकार ने बिना किसी भेदभाव व बिना किसी जाति धर्म के अनेक जनकल्याण कारी योजनाए बनाई। जिसका अंतिम व्यक्ति को भी लाभ मिल रहा है। 75 वर्षो तक राज करने वाली कांग्रेस की सरकार ने कभी भी हर वर्ग के बारे में नही सोचा, भाजपा सरकार में पात्र हितग्राहियों के पक्के मकान,घर घर लाइट,माता बहनों को धुएं से निजात मिले उसके लिए उज्वला योजना (Ujjwala Yojana) अंतर्गत मुफ्त गैस कनेक्शन, घर घर शौचालय, ऐसी अनेको योजनाओं का लाभ आज सभी को मिल रहा है।

यह थे मंचासीन

अध्यक्षता कर रहे भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह गुडरखेड़ा ने भाजपा सरकार की उपलब्धियो व जनकल्याणकारी योजनाओ के बारे में हितग्राहियों को अवगत करवाया। विशेष अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश मोगरा, पूर्व पार्षद प्रफुल जैन, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष कचरूलाल चौधरी, प्रकाश जायसवाल, भाजयुमो मण्डल महामंत्री देवेंद्र शर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा के एजाज शेख ने भी संबोधित किया। पूर्व नप अध्यक्ष अतुल गोड़, पूर्व पार्षद प्रह्लाद चौहान, नारायण धनगर, मोहन धनगर, भाजपा मण्डल महामंत्री दिनेश पाटीदार, अशोक निनामा, मण्डल उपाध्यक्ष भंवर धनगर, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष लाखन सिंह शेरपुर,पूर्व एल्डरमेन नरेंद्र जैन, भेरूलाल सरपंच, नरेंद्र  पटवा, महेश बोहरा, घनश्याम सोलंकी आदि मंचासीन थे।

शॉल श्री फल भेंटकर किया विधायक का सम्मान

विधायक डॉक्टर पांडेय को सम्मानित करते हुए

मुख्य नपा अधिकारी आरती गरवाल,लेखपाल भीमसेन लहरी, मनोहर पूरी गोश्वामी, इंजीनियर भूपेष धारू, शंकरलाल यादव, मांगीलाल चौहान आदि ने विधायक डॉ. पांडेय का शॉल श्री फल भेट कर सम्मान किया गया।

हितग्राहियों को करवाया गृह प्रवेश

सर्वप्रथम अतिथियों  ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन व मालार्पण किया। हितग्राहियों का सम्मान कर उन्हें गृह प्रवेश (home entry) करवाया। संचालन भेरूलाल धनगर ने किया। आभार यशवंत गोस्वामी ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *