Country : शिशु लिंगानुपात में तेजी से गिरावट : डिस्ट्रिक्ट गवर्नर
जनमानस की भरपूर सेवा की कोरोना वीर बेटियों को मिला सम्मान
हरमुद्दा
रतलाम, 29 अगस्त। देश के विभिन्न राज्यों में शिशु लिंगानुपात में तेजी से गिरावट आ रही है। बेटियों को शिक्षित, आत्मनिर्भर एवं समाज में स्थापित करने के लिए ‘मेरी बेटी मेरा अभिमान’ को बढ़ावा देना होगा, ताकि बेटियां समाज में अपनी पहचान बना कर परिवार और देश का नाम रोशन कर सके।
यह बात डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन रश्मि गुप्ता ने बेटियों के सेवा कार्य की सराहना करते हुए कही। डिस्ट्रिक्ट
गवर्नर गुप्ता होटल समता सागर रतलाम में रविवार को जनमानस की भरपूर सेवा की कोरोना वीर बेटियों के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थी। उन्होंने पुलिस चयन परीक्षा की तैयारी कर रही 55 बालिकाओं को कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। बेटी बचाओ बेटी बेटी पढ़ाओ की डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन लायन एहतेशाम अंसारी के प्रथम परिपत्र का विमोचन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन रश्मि गुप्ता एवं टीम द्वारा किया गया।
ऐसा किया रतलाम की बेटियों ने
डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन एहतेशाम अंसारी ने हरमुद्दा को बताया कि पुलिस चयन परीक्षा की तैयारी कर रही बालिकाओं ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान पुलिस विभाग के साथ चिलचिलाती धूप में अपनी जान की परवाह किए बिना लॉक डाउन के दौरान व्यवस्था बनाने में कोरोना प्रोटोकॉल के प्रति जागरूक करने में सहयोग देकर जनमानस की भरपूर सेवा की है।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के साथ आई टीम में प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन साधना सोडाणी ,द्वितीय वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन यश शर्मा, पास्ट मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन लायन बलवीर सिंह साहनी, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डॉक्टर जवाहर बिहानी, प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अजय गुप्ता, रीजन चेयरपर्सन लायन बीके महेश्वरी, लायन सुलोचना शर्मा उपस्थित रहे।