Vaccination Micro Plan : शहर में गुरुवार को मोबाईल दल भ्रमण कर करेंगे टीकाकरण
वैक्सीनेशन दलों द्वारा 77 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया घर जाकर
हरमुद्दा
रतलाम, 01 सितंबर। प्रत्येक विकासखंड में कम से कम 90 प्रतिशत प्रथम डोज वैक्सीनेशन होने पर ही संतुष्टि हो सकेगी। इसलिए अब माइक्रो प्लान बनाकर कार्य किया जाए। रतलाम शहर में 96 प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जा चुका है। रतलाम शहर में 2 सितंबर को मोबाईल दल भ्रमण करके टीकाकरण करेंगे। 2 सितंबर को जिले में 22 हजार लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।
यह निर्देश कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने दिए। कलेक्टर जिले में संचालित कोविड वैक्सीनेशन अभियान की बुधवार शाम को समीक्षा कर रहे थे।
घर जाकर 77 व्यक्तियों किया वैक्सीनेशन
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि रतलाम जिला चिकित्सालय में वैक्सीनेशन कैंप रखते हुए वंचित व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जाए। कैंप का समय प्रातः 9.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक का रहेगा। बैठक में बताया गया कि रतलाम शहर में वैक्सीनेशन दलों द्वारा 77 ऐसे व्यक्तियों का वैक्सीनेशन घर पहुंचकर किया गया है जो या तो दिव्यांग अथवा 80 वर्ष आयु से ऊपर के हैं।
यह थे मौजूद
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ मीनाक्षीसिंह, एसडीएम अभिषेक गहलोत, एम.एल. आर्य, डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन, मनीषा वास्कले, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे, डीपीएम डॉ. अजहर अली, कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास रजनीश सिन्हा आदि उपस्थित थे।