दिल्ली में निर्माणाधीन नए मध्यप्रदेश भवन में होगा प्रदेश के वैभव का दर्शन
मुख्यमंत्री ने किया मध्यप्रदेश भवन का किया निरीक्षण
मौलश्री के पौधे का किया रोपण मुख्यमंत्री चौहान ने
हरमुद्दा
दिल्ली/ भोपाल 08 सितंबर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में निर्माणाधीन नए मध्यप्रदेश भवन का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने मौलश्री के पौधे का रोपण भी किया। मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि नए भवन में राज्य के वैभव दर्शन के प्रयास होना चाहिए। नए भवन में आधुनिक सुविधाओं के साथ मध्यप्रदेश के जीवन मूल्यों, परम्पराओं, आस्थाओं, स्थापत्य कला, प्राकृतिक सुदंरता और महापुरूषों के आदर्शों की जानकारी मिलनी चाहिए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि मध्यप्रदेश की परम्पराओं और आस्थाओं को समाहित करते हुए महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, अमरकंटक, मितावली मंदिर, संदीपनि आश्रम और ओरछा के राम राजा मंदिर के साथ साँची, खजुराहो, असीरगढ़ और मांडू की स्थापत्य कला का किसी न किसी रूप में नवीन भवन में समावेश होना चाहिए । रधुनाथ शाह, शंकरशाह, टंट्याभील, भीमा नायक और रानी लक्ष्मी बाई जैसे प्रदेश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और क्रांतिकारियों के आदर्शां की झलक भी नये भवन में दिखनी चाहिये। भवन की लेंडस्केपिंग में प्रदेश के राष्ट्रीय उद्यानों की प्राकृतिक सुंदरता और जनजातीय कला सम्मिलित होनी चाहिये।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नये भवन में ऐसी व्यवस्थाएँ हो, जिसमें शासकीय बैठकें और बिजनेस मीट जैसे कार्यक्रम किए जा सके। इन कार्यक्रमों के लिए अलग से किराए के स्थान की आवश्यकता न पडे़। उन्होंने कहा कि भवन में एक ओर मध्यप्रदेश की संस्कृति की झलक और दूसरी ओर शासकीय कार्यों को संचालित करने की सुगमता का मेल हो।
यह थे मौजूद
एनबीसीसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को निर्माणाधीन मध्यप्रदेश भवन की कार्य प्रगति से अवगत कराते हुए ड्राइंग के माध्यम से प्रस्तुति दी और मुख्यमंत्री से आवश्यक निर्देश प्राप्त किये। आवासीय आयुक्त, अपर आवासीय आयुक्त और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने नये मध्यप्रदेश भवन में मौलश्री का लगाया पौधा
मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में नये मध्यप्रदेश भवन में मौलश्री का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रतिदिन एक पौधा लगाने के अपने संकल्प के क्रम में दिल्ली प्रवास के दौरान पौधारोपण किया।
कई बीमारियों से निजात दिलाने में कारगर है मौलश्री का वृक्ष
मौलश्री एक सदाबहार वृक्ष है, जिसके आयुर्वेदिक गुणों का उल्लेख आयुर्वेदिक साहित्य चरक संहिता, सुश्रुत संहिता, धन्वंतरि निघण्टु, भावप्रकाश निघण्टु, आदि में मिलता है। इसके छाल, फल, फूल और बीज का प्रयोग पारंपरिक औषधियों में दंत रोग, कब्ज की समस्या, पेट के अल्सर, खाँसी-जुकाम और सिरदर्द जैसी बीमारियों को दूर करने में होता है। इसका उपयोग वास्तु दोष और मंगल दोष निवारण के लिए भी किया जाता है।