श्री अन्नपूर्णा पीठ परिसर में हुआ पौधारोपण पर्यावरण कुम्भ, 5000 में से 1000 पौधे लगाए अब तक
महामंडलेश्वर मधुसूदनानंद जी के सान्निध्य में संभागायुक्त संदीप यादव किया पौधारोपण
हरमुद्दा
रतलाम 08 सितंबर। बुधवार को जिले के सेमलिया स्थित श्री अन्नपूर्णा पीठ परिसर में वृक्षारोपण पर्यावरण कुम्भ आयोजित हुआ। 1008 महामंडलेश्वर श्री मधुसूदनानंद कामाख्या महाराज के सान्निध्य में पिपलोदा विकासखंड के सेमलिया स्थित श्री अन्नपूर्णा पीठ परिसर में संभागायुक्त उज्जैन संदीप यादव ने पौधारोपण किया।
5000 पौधे लगाने का है लक्ष्य : महामंडलेश्वर
इस अवसर पर महामंडलेश्वर श्री मधुसूदनानंद जी ने कहा कि जिस पहाड़ी पर पौधारोपण किया जा रहा है, वहां 5 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है। 1 हजार पौधे अभी तक लगाए जा चुके हैं। यह पौधारोपण अभियान पर्यावरण तथा संस्कृति बचाओ अभियान का हिस्सा है। यहां विशाल पीठ निर्मित की जाएगी और अस्पताल, वृद्धाश्रम, स्कूल आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
पौधारोपण का महत्व सर्वविदित : संभागायुक्त
संभागायुक्त संदीप यादव ने कहा कि पौधारोपण का महत्व सर्वविदित है कोरोना काल में ऑक्सीजन की महत्ता और ज्यादा प्रतिपादित हुई निश्चित रूप से जहां हरियाली होती है, पेड़ ज्यादा होते हैं वहां ऑक्सीजन का लेवल भी बहुत अच्छा होता है इसलिए सबको पेड़ लगाना चाहिए। के.के.सिंह कालूखेड़ा ने इस अवसर पर दुग्ध उत्पादक किसानों की मांग के संबंध में एक मांग पत्र संभागायुक्त को सौंपा।
यह थे मौजूद
आयोजन में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत मीनाक्षी सिंह तथा ग्रामीणजनों ने वृक्षारोपण किया। इस दौरान जावरा एसडीएम हिमांशु प्रजापति, सीईओ जनपद सुश्री अल्फिया खान, जिला शिक्षा अधिकारी के.सी. शर्मा, सहायक संचालक महिला बाल विकास सुश्री अंकिता पण्डया्, डीपीसी एम एल सासरी आदि उपस्थित थे।