गोबर, गोमूत्र उत्पादों से विभिन्न वस्तुओं का निर्माणकर करें मार्केटिंग : संभागायुक्त
संभागायुक्त ने किया तालीदाना गौशाला का निरीक्षण
हरमुद्दा
रतलाम, 8 सितंबर। संभागायुक्त ने विकासखंड पिपलौदा के ग्राम तालीदाना स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। गौ पूजन किया, गौशाला समिति के पदाधिकारियों से चर्चा की। संभागायुक्त ने कहा कि गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए समिति कार्य करें। गोबर, गोमूत्र उत्पादों से विभिन्न वस्तुओं का निर्माण मार्केटिंग तथा विक्रय किया जा सकता है, इससे राशि प्राप्त होगी। जिससे गौशाला स्वावलंबी बनेगी।
संभागायुक्त ने गौशाला विकास के लिए कलेक्टर को निर्देश दिए कि गौशाला की आत्मनिर्भरता के लिए निर्माण तथा मार्केटिंग प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करवाएं अन्य सहयोग करें। संभागायुक्त संदीप यादव ने कालूखेड़ा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचकर गतिविधियों का निरीक्षण किया वैज्ञानिक गणों से जानकारी प्राप्त की।
रियावन में देखी हाइड्रोपोनिक खेती
संभागायुक्त ने विकासखंड पिपलोदा के ग्राम रियावन में धाकड़ हाईटेक कृषि फार्म पहुंचकर हाइड्रोपोनिक खेती देखी। प्रगतिशील कृषक अरविंद धाकड़ द्वारा अपने खेतों में बगैर मिट्टी के हाइड्रोपोनिक खेती की जाकर विभिन्न फल सब्जियां उगाए जा रहे हैं। उनके द्वारा खेती में कई नवाचार किए गए हैं।