टी-20 वर्ल्ड कप : बीसीसीआई ने की भारतीय टीम की घोषणा, नए खिलाड़ियों को मिला मौका
🔲 अगले महीने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप होगा शुरू
🔲 टीम से शिखर धवन का पत्ता कट
हरमुद्दा
बुधवार, 8 सितंबर। बुधवार को BCCI भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सीनियर सेलेक्शन कमेटी की अहम बैठक हुई, जिसमें टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन किया गया। टीम में नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। टीम से शिखर धवन का पत्ता कट हो गया है। भारत का पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ है।
बुधवार को हुई बैठक के बाद BCCI के सेक्रेटरी जय शाह और सेलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने टीम की घोषणा की। खास बात यह है कि टीम इंडिया के मेंटर के तौर पर पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को जिम्मेदारी दी गई है। उल्लेखनीय है कि 17 अक्टूबर से युनाइटेड अरब अमीरात (UAE) और ओमान में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, हार्दिक पांडया, रविन्द्र जडेजा, राहुल चहर, आर अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी। सुरक्षित खिलाड़ी – श्रेयस अय्यर, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर ।
कौन अंदर कौन बाहर
इस टीम से शिखर धवन का पत्ता कट गया है। वहीं अपने परफॉर्मेन्स की वजह से सूर्यकुमार यादव को तीसरे नंबर पर मौका मिला है। वॉशिंगटन सुंदर इंग्लैंड दौरे पर टीम का हिस्सा थे, लेकिन फिंगर में इंज्यूरी की वजह से उन्हें जगह नहीं मिल पाई है। गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल को भी जगह नहीं मिली है। नए खिलाड़ियों में ईशान किशन, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चहर और अक्षर पटेल को मौका दिया गया है।