सितंबर पोषण माह : आयुष विभाग और महिला बाल विकास विभाग के बैनर तले जागरूक कर रहे आहार, विहार के प्रति महिलाओं को
पौधारोपण कर प्रकृति संतुलन के लिए दे रहे जोर
हरमुद्दा
रतलाम, 9 सितंबर। महिलाओं को आहार विहार और बच्चों के पालन पोषण के प्रति जहां जागरूक किया जा रहा है, वहीं पर्यावरण के प्रति भी सचेत कर पौधारोपण पर जोर दिया जा रहा है ताकि स्वस्थ जीवन और स्वस्थ पर्यावरण बना रहे। महिलाओं को बताया जा रहा है कि गर्भावस्था के दौरान भी योग सेहत के लिए जरूरी है।
इस प्रकार की जागरूकता का सबक सिखाया जा रहा है आयुष विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के बैनर तले। आयुष औषधालय हतनारा के अनिल मेहता ने हरमुद्दा को बताया कि सितंबर पोषण माह के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
औषधीय पौधों का किया रोपण
संचालनालय आयुष भोपाल के निर्देश पर पोषण माह के पहले सप्ताह में जिले में पदस्थ आयुष अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा औषधालयों, आंगनवाड़ियों में औषधीय पौधों का जहां रोपण किया गया, वहीं आमजन को पौधरोपण के फायदे बताते हुए पौधरोपण एवं संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया।
गर्भावस्था में जरूरी है योग
राष्ट्रीय पोषण माह के द्वितीय सप्ताह में जिले के आंगनवाड़ी केंद्रों पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आंगनवाड़ी सुपर वाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की उपस्थिति में किशोरी बालिकाओं, बच्चों एवं गर्भवती के पोषण में आयुष पद्धति का महत्व बताया जा रहा है। “पोषण में योग और आयुष” के अंतर्गत आयुष विभाग और महिला बाल विकास विभाग गर्भवती द्वारा किए वाले योग एवं आहार विहार की जानकारी दी गई। दैनिक जीवनचर्या में योग का महत्त्व भी बताया गया।
पूरे माह पोषण और सेहत की जागरूकता के लिए होगी गतिविधियां
जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज चौहान ने बताया कि पूरे माह इसी तरह की विभिन्न गतिविधियां विभाग द्वारा संचालित की जाती रहेगी। ताकि महिलाएं अपने और अपने बच्चों तथा परिवार के प्रति आहार को लेकर सजग रहें। सेहत को किस प्रकार खानपान से ठीक रखा जा सकता है, यह जानकारी देकर उन्हें जागरूकता का सबक सिखाया जा रहा है।