जन समस्याओं के समाधान के लिए लगातार परिश्रम करना ही कार्यकर्ताओं का लक्ष्य : सांसद

 एक करोड़ के अधिक से विकास कार्य का किया भूमिपूजन

हरमुद्दा
पिपलौदा, 18 सितंबर। लगातार बिना थके काम करने की प्रेरणा तथा जन-जन से जुड़ कर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए लगातार परिश्रम करना भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का लक्ष्य है। हमारी केन्द्र तथा राज्य की सरकार जनता को सपने नहीं बेंचती संकल्प के साथ पीडित मानवता के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाभान्वित करने का प्रयास करती है।

यह बात सांसद सुधीर गुप्ता ने नगर के विभिन्न कार्यक्रमों में नागरिकों से संवाद करते हुए कही। इस अवसर पर विधायक डाॅ. राजेन्द्र पांडेय ने ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं को विस्तार देने के लिए लगातार प्रयासों की जानकारी देते हुए आश्वस्त किया कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की जाएगी। 

एक करोड़ के अधिक से विकास कार्य का किया भूमिपूजन

लोकार्पण करते हुए सांसद गुप्ता एवं अन्य

नगर के एक दिवसीय दौरे में सांसद एवं विधायक ने जिला पंचायत के प्रधान प्रमेश मईड़ा एवं दुग्ध संघ के संचालक के.के.सिंह कालूखेड़ा के साथ दौरा कर एक करोड़ रूपए से अधिक की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन तथा लोकार्पण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 20 लाख 75 हजार की विधायक निधि से बनने वाले स्टोर रूम तथा पोस्टमार्टम रूम का भूमि पूजन तथा 9 लाख 86 हजार की सांसद निधि से प्राप्त एम्बुलेंस का लोकार्पण किया। यहां ब्लाॅक मेडिकल आफिसर डाॅ.योगेन्द्रसिंह गामड़, डाॅ.दीपक शाह तथा कर्मचारियों ने अतिथियों का स्वागत किया।

जनपद पंचायत के नवीन भवन का भूमि पूजन

अतिथियों ने लगभग 85 लाख की लागत से बने जनपद पंचायत के नवीन भवन का लोकार्पण कर दुकानों के निर्माण व पर्यावरण पार्क के निर्माण का भूमिपूजन किया। स्वागत भाषण देते हुए जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश धाकड़ ने भवन निर्माण की परिकल्पना को साकार करने में सांसद, विधायक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के सहयोग की सराहना की। कार्यक्रम में जिला पंचायत के प्रधान प्रमेश मईड़ा ने कहा कि यहां विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 16 लाख रूपए स्वीकृत किए हैं तथा आगे भी विकास कार्यों के लिए धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह गुडरखेड़ा, जिला कार्यालय मंत्री बद्रीलाल शर्मा ने संबोधित किया। अतिथियों ने नगर परिषद की ओर से आदिम जाति कल्याण विभाग के बालिका छात्रावास में तथा जनपद परिसर में पौधारोपण भी किया।

स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मान

कार्यक्रम में सभी अतिथियों को शाल श्रीफल भेंट कर साफा बांधा तथा जनपद सदस्यों की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किए। अतिथियों का स्वागत जिला पंचायत प्रशासनिक समिति सदस्य चांदनी रितेश जैन, जनपद उपाध्यक्ष श्यामसिंह देवड़ा, रणवीरसिंह चंद्रावत, बद्रीलाल पाटीदार, नारायणसिंह चंद्रावत, अनुसूईया कैलाशचंद्र कंसेर, संतोष अशोक गुजराती, फलबाई अशोक मालवीय, ज्ञानचंद जैन, जगदीश सोलंकी, प्रकाश तारोदिया, लालकुंवर शर्मा, सागरबाई रतनलाल लाकड़, रामकन्या बालाराम पाटीदार, ईश्वरलाल पाटीदार, ममताबाई प्रकाश हतनारा, अशोक निनामा, धनसिंह निनामा, पंचायत सचिव संघ के जितेन्द्रसिंह चैहान, जीआरएस संघ के कन्हैयालाल पाटीदार, इंजीनियर्स संघ के दिलीप जोशी व सहायक विस्तार अधिकारी विमल जैन ने किया।

यह थे मौजूद

कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी हिमांशु प्रजापति, तहसीलदार किरण बरवड़े, विकासखंड अधिकारी अंकिता अलावा, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अतुल गौड़, नगर भाजपाध्यक्ष मुकेश मोगरा, प्रकाश जायसवाल, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य भेरूलाल पाटीदार, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप चैधरी सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, नगर परिषद के पूर्व पार्षदगण प्रफुल्ल जैन, नारायण धनगर, प्रहलाद चैहान आदि उपस्थित थे। संचालन संजय भट्ट ने किया। आभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी अलफिया खान ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *