मनमानी पड़ रही भारी : वीसी को नजर अंदाज करने वाले सीएमएचओ पर कार्रवाई की तैयारी!
सीएमएचओ पर पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
अनिल पांचाल
रतलाम, 18 सितंबर। कोविड काल के बाद से तो बैठकों, वीसी आदि की बाढ़ सी आई हुई है, मगर कुछ साल पहले वीसी जैसी कार्रवाई इक्का-दुक्का मर्तबा ही हुआ करती थी, मगर इस दौरान भी कुछ अफसर इन्हे नजर अंदाज करते रहते थे। ऐसी ही एक वीसी को नजर अंदाज करने पर रतलाम सीएमएचओं पर स्वास्थ्य आयुक्त (Health commissioner) ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर जल्द से जल्द सूचना पत्र का जवाब मांगा है और समय सीमा में पर्याप्त जवाब नही पहुचने की दशा में एक तरफा कार्रवाई की भी हिदायत दी है।
स्वास्थ्य आयुक्त नीतेश व्यास की जानकारी पर गौर करे तो पता चलेगा कि 24 जुलाई 2019 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन प्रमुख ने वीडिय़ो कांफ्रेसिंग का आयोजन किया था। इस वीसी में क्षेत्रीय संचालक, स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी और जिला स्वास्थ्य अधिकारी के साथ ही स्त्री और शिशु रोग विशेषज्ञों को अनिवार्य रूप से मौजूद रहना था। यह वीसी मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य लेकर आयोजित की थी।
मगर इन्होंने की मनमानी
इस वीसी के दौरान विभिन्न जिलों के अधिकारी और डाँक्टर्स तो मौजूद रहे मगर रतलाम के सीएमएचओ ने वीसी की अनदेखी कर दी। उधर इनकी अनदेखी मिशन के अधिकारियों के नाराजगी का कारण बन गई। इस अनदेखी के लिए इन्हे पूर्व में सूचना पत्र दिए गए, मगर विभाग के इन सूचना पत्रों की भी अनदेखी की गई तो इस बार यही सूचना पत्र संभागीय कार्यालय उज्जैन को भेजा गया। उज्जैन ने कवरिंग लेटर के साथ स्वास्थ्य आयुक्त का यही पत्र रतलाम भेजा तो विभाग में हडक़ंप मच गया।
तो होगी एक पक्षीय कार्रवाई
स्वास्थ्य आयुक्त के अनुसार रतलाम के सीएमएचओ का उक्त कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उपनियम एक के खण्ड (1)(11)(111) के तहत अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। अगर सूचना पत्र का जवाब समय सीमा में नहीं दिया गया तो शासन स्तर से एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी हो चुकी है जुर्माने की कार्रवाई
बताया जाता है कि इसके पूर्व भी सूचना के अधिकार के तहत समय पर जानकारी नहीं देने व अन्य मामलों में अनदेखी के कारण सीएमएचओ पर जुर्माना आदि की कार्रवाई हो चुकी है।