महंत की मौत : दर्ज हुई एफआईआर, मामले में तीन गिरफ्तार
महेंद्र गिरी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप आनंद गिरि पर
लेटे हनुमान मंदिर के पुजारी और बेटे को लिया हिरासत में
हरमुद्दा
प्रयागराज, 21 सितंबर। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है साथ ही इस मामले में तीन को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस जांच में जुट गई है। प्रयागराज पुलिस ने प्रसिद्ध लेटे हनुमान मंदिर के पुजारी और उनके बेटे को हिरासत में लिया है।
पुलिस एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि महंत गिरि की आत्महत्या की सूचना उनके शिष्य बबलू ने फोन पर पुलिस को दी। इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उनके शव को उतारा जा चुका था और नीचे रखा हुआ था। पुलिस के अनुसार महंत नरेंद्र गिरि का पोस्टमॉर्टम मंगलवार को डॉक्टरों के पैनल से करवाया जाएगा। खबर है कि उसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
2 साल पहले भी संत की हुई थी संदिग्ध परिस्थिति में मौत
बता दें कि मठ में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का यह पहला मामला नहीं है। दो साल पहले नवंबर महीने में भी अखाड़े के एक संत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। संत का शव उनके कमरे में मिला था। उन्हें गोली लगी थी। उनकी हथेली में पिस्टल फंसी थी और पास में ही खोखे बरामद किए गए थे।
जार्ज टाउन थाने में एफआईआर
पुलिस ने महंत की मौत के मामले में महेंद्र गिरी के शिष्य आनंद गिरी के खिलाफ आईपीसी 306 के तहत प्रयागराज के जार्ज टाउन थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। आनंद गिरि पर महेंद्र गिरि को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। पुलिस ने आद्या तिवारी और संदीप तिवारी को भी हिरासत में लिया है
आनंद गिरि को लिया हिरासत में उत्तराखंड से
उत्तर प्रदेश के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया है कि आनंद गिरि को उत्तराखंड पुलिस की मदद से हरिद्वार से हिरासत में लिया गया है। यूपी पुलिस के 10 जवानों की टीम आनंद गिरी को प्रयागराज ला रही है। वहीं आनंद गिरि ने उन पर लगे सभी आरोपों को खारिज किया है।
मुझे फंसाने की साजिश : आनंद गिरि
आनंद कहना है कि उनको फंसाने के लिए भू माफियाओं ने साजिश रची है। उनका कहना है कि गुरु जी उस तरह के व्यक्ति नहीं थे जो खुदकुशी कर लें। उन्हें पैसों के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। मेरे खिलाफ बहुत बड़ी साजिश है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। आनंद गिरि का कहना है कि भूमाफियों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी इसमें शामिल हैं। मैं जांच में सहयोग करूंगा। मेरे खिलाफ गुरुजी को भड़ाकाया गया था। अगर मैं दोषी पाया जाता हूं तो सजा भुगतने के लिए तैयार हूं।