वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे जिले के सात विद्यालय भवनों का लोकार्पण, दो विद्यालय भवनों का आज वर्चुअल भूमिपूजन करेंगे मुख्यमंत्री -

जिले के सात विद्यालय भवनों का लोकार्पण, दो विद्यालय भवनों का आज वर्चुअल भूमिपूजन करेंगे मुख्यमंत्री

1 min read

 हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन भी शामिल

 कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन, यू-ट्यूब, फेसबुक पर

हरमुद्दा
भोपाल/रतलाम, 28 सितंबर। रतलाम जिले के सात विद्यालय भवनों का वर्चुअल लोकार्पण ( Virtual launch) तथा दो विद्यालयों का वर्चुअल भूमिपूजन 28 सितंबर को दोपहर 3.00 बजे मिंटो हाल भोपाल से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) करेंगे। इनमे हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन सम्मिलित है। कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन, यू-ट्यूब, फेसबुक, वेबकास्ट के माध्यम से किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा रतलाम जिले के आलोट विकासखण्ड के शासकीय हाईस्कूल पिपलिया सिसौदिया, शासकीय हाईस्कूल भोजाखेडी, शासकीय हाईस्कूल कसारी, शासकीय हाईस्कूल गोठडीताल, जावरा विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय असावती, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाटपिपलिया तथा रतलाम विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नामली के भवनों का वर्चुअल लोकार्पण किया जाएगा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानीसिंग में नवीन भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन करेंगे। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय. सकरावदा में 10 अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए भूमिपूजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *