वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे धाराओं का उल्लंघन करने पर तीन कृषि दुकानों के लाइसेंस निलंबित -

धाराओं का उल्लंघन करने पर तीन कृषि दुकानों के लाइसेंस निलंबित

 नमूना अमानक स्तर का पाए जाने के कारण एजेंसी को सूचना पत्र जारी

हरमुद्दा
रतलाम, 1 अक्टूबर। उर्वरक नियंत्रण आदेश 1968 की धाराओं का उल्लंघन करने के फलस्वरुप मैसर्स सांवरिया एग्रो एजेंसी भाटी बडौदिया, मैसर्स आर.के. धाकड कृषि सेवा केन्द्र सरवन एवं मैसर्स सांवरिया किसान बार का उर्वरक लाइसेंस अन्य आगामी आदेश तक निलंबित किया गया है। नमूना अमानक स्तर का पाए जाने के कारण एजेंसी को सूचना पत्र जारी किया है।

लाइसेंस अथॉरिटी एवं उप संचालक कृषि विजय चौरसिया ने बताया कि कीटनाशी निरीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि अधिकारी रतलाम द्वारा कीटनाशी औषधि मोनोक्रोटोफास का नमूना लिया गया था। निर्माता मेसर्स प्रिस्म क्रोप साईंस प्रा.लि. तेलंगाना का नमूना परीक्षण हेतु कीटनाशी गुण नियंत्रण प्रयोगशाला जबलपुर भेजा गया एवं परीक्षण रिपोर्ट अनुसार यह नमूना अमानक स्तर का पाए जाने के कारण संबंधित एजेंसी को सूचना पत्र जारी किया गया था, जिसके सम्बन्ध में निर्माता कम्पनी एवं विक्रेता द्वारा प्रतिउत्तर प्रस्तुत नहीं किए जाने के कारण उक्त फर्म को प्रदाय कीटनाशी लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

मैसर्स आर.के. धाकड कृषि सेवा केन्द्र का लाइसेंस निलंबित

इसी तरह मैसर्स आर.के. धाकड कृषि सेवा केन्द्र सरवन जिला रतलाम का उर्वरक लाइसेंस अन्य आगामी आदेश तक निलंबित किया गया है। लाइसेंस अथॉरिटी एवं उप संचालक कृषि श्री चौरसिया ने बताया कि कीटनाशी निरीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि अधिकारी विकासखण्ड सैलाना द्वारा कीटनाशी औषधि इमीडेक्लोप्रीड का नमूना लिया गया था। निर्माता मेसर्स गुजरात पेस्टीसाइड अहमदाबाद का नमूना परीक्षण हेतु कीटनाशी गुण नियंत्रण प्रयोगशाला जबलपुर भेजा गया एवं परीक्षण रिपोर्ट अनुसार यह नमूना अमानर स्तर का पाए जाने के कारण संबंधित एजेंसी को सूचना पत्र जारी किया गया था, जिसके सम्बन्ध में निर्माता कम्पनी एवं विक्रेता द्वारा प्रतिउत्तर प्रस्तुत नहीं किए जाने के कारण उक्त फर्म को प्रदाय कीटनाशी लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

मैसर्स सांवरिया किसान बार का लाइसेंस निलंबित

इसी तरह मैसर्स सांवरिया किसान बार खाचरौद रोड जनता परिसर जावरा जिला रतलाम का उर्वरक लाइसेंस अन्य आगामी आदेश तक निलंबित किया गया है। लाइसेंस अथॉरिटी एवं उप संचालक कृषि श्री चौरसिया ने बताया कि कीटनाशी निरीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि अधिकारी विकासखण्ड जावरा द्वारा कीटनाशी औषधि इमीडेक्लोप्रीड का नमूना लिया गया था। निर्माता मेसर्स बायर क्राप साईंस लि. ठाणे, मुम्बई (महाराष्ट्र) का नमूना परीक्षण हेतु कीटनाशी गुण नियंत्रण प्रयोगशाला जबलपुर भेजा गया एवं परीक्षण रिपोर्ट अनुसार यह नमूना अमानर स्तर का पाए जाने के कारण संबंधित एजेंसी को सूचना पत्र जारी किया गया था, जिसके सम्बन्ध में निर्माता कम्पनी एवं विक्रेता द्वारा प्रतिउत्तर प्रस्तुत नहीं किए जाने के कारण उक्त फर्म को प्रदाय कीटनाशी लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *