वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित प्रोफ़ेसर खामोशी व कुमारी पूजा -

राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित प्रोफ़ेसर खामोशी व कुमारी पूजा

हरमुद्दा
रतलाम, 9 अक्टूबर। शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम की राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर नीलोफर खामोशी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका कुमारी पूजा व्यास का चयन राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार के लिए हुआ है।

प्रोफेसर खामोशी

प्राचार्य डॉ. आरके कटारे ने हरमुद्दा को बताया कि प्रो. खामोशी वर्ष 2010 से महाविद्यालय में कार्यक्रम अधिकारी के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों का संचालन कर रही है । वे पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से छात्राओं को सामाजिक सरोकारों, पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण ,विभिन्न समस्याओं एवं ज्वलंत विषयों पर जागरूक कर उन्हें मानसिक एवं आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बनाने हेतु सतत प्रयास शील रहती हैं। महाविद्यालय एवं गोदग्राम में इन्होंने स्वच्छता, व्यक्तिगत स्वास्थ्य, नशा मुक्ति, बालिका शिक्षा, नगद रहित भुगतान, मतदाता जागरूकता, एड्स आदि अनेक कार्य के लिए अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर आयोजित कर युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इन्होंने विगत 10 वर्षों में प्रतिवर्ष महाविद्यालय के विशेष शिविरों का संचालन किया एवं जिला स्तरीय शिविर, विश्वविद्यालय स्तरीय शिविर, राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय शिविर में भागीदारी की है। उनके इन्हीं कार्यों के आधार पर उन्हें प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।

भागीदारी कर जागरूकता कार्य किया पूजा

स्वयं सेविका का पूजा व्यास

महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविका कुमारी पूजा व्यास का भी चयन राज्य स्तरीय स्वयंसेविका पुरस्कार के लिए हुआ है। इन्होंने मतदाता जागरूकता, नगद रहित भुगतान, स्वच्छता इंटर्नशिप, राष्ट्रीय एकता शिविर, वाघा बॉर्डर यात्रा राज्य स्तरीय, विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय विभिन्न विशेष शिविरों में भागीदारी कर जागरूकता कार्य किए। इन्हें पूर्व में दिल्ली में केंद्रीय मंत्री द्वारा नगद रहित भुगतान अभियान हेतु भी पुरस्कृत किया जा चुका है। सम्मान समारोह शीघ्र ही भोपाल में आयोजित होने की संभावना है।

उपलब्धि पर दी बधाई

इनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कटारे, जिला संगठक डॉ एस एस मौर्य, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनामिका सारस्वत, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सुरेश कटारिया, डॉ. अनिल जैन, प्रोफेसर सुषमा कटारे, डॉ. बी. वर्षा, डॉ. स्नेहा पंडित, डॉ. माणिक डांगे, डॉ. मीना सिसोदिया, डॉ. सुरेश चौहान एवं समस्त महाविद्यालय परिवार एवं राष्ट्रीय स्वयं सेविकाओं ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed