स्कूलों पर मिले ताले : शिक्षक अनुपस्थित, वेतन काटने के निर्देश
कलेक्टर के निर्देश पर स्कूल का निरीक्षण
हरमुद्दा
रतलाम, 9 अक्टूबर। शनिवार को सैलाना विकासखंड के विद्यालयो का निरीक्षण डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं क्षेत्र संयोजक द्वारा किया गया, जिसमें कई स्कूल दोपहर पश्चात बंद पाए गए। बिना अनुमति लिए अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी कर एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास मनीषा वास्कले एवं क्षेत्र संयोजक पारुल जैन सैलाना विकासखंड के विद्यालयो का निरीक्षण किया गया, जिसमें कई स्कूल दोपहर पश्चात बंद पाए गए।
यहां मिले ताले, शिक्षक नदारद
सरवन संकुल के अंतर्गत आने वाले स्कूल इंद्रावल कला के प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल शिक्षक विहीन पाए गए। प्राथमिक विद्यालय कलता, अम्बाकुड़ी, अमरगड़ एवं बेडदा हायर सेकेंडरी स्कूल में ताले लगे मिले, प्राचार्य एवं शिक्षकों की लापरवाही को देखते हुए सुश्री मनीषा वास्कले ने बिना अनुमति लिए अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी कर एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।