पतंजलि योग समिति की युवा टीम ने किया योग शिविर का संचालन 27 तक

हरमुद्दा
रतलाम,24 अप्रैल । परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी की प्रेरणा से जिले की महिला पतंजलि योग समिति, पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान, युवा भारत, किसान पंचायत पांचों संगठनों के तत्वावधान में पांच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर के दूसरे दिन युवा भारत की टीम ने योग शिविर का संचालन किया। शिविर 27 अप्रैल तक प्रातः 5:30 से 7:30 बजे तक अटल सभाग्रह अलकापुरी रतलाम पर चलेगा।
पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान के जिला मीडिया प्रभारी मुकेश नैनानी ने बताया पतंजलि योगपीठ हरिद्वार, पतंजलि युवा भारत रतलाम मध्यप्रदेश पश्चिम के अंतर्गत आयोजित पांच दिवसीय योग शिविर में गुरुवार को सभी योग साधकों ने सफलतापूर्वक योग आसन प्राणायाम का अभ्यास किया, जिसमें युवा भारत जिला प्रभारी विशाल कुमार वर्मा महामंत्री सुश्री जयश्री राठौड़, युवा भारत महिला प्रभारी दिव्या उपाध्याय, योग शिक्षिका गीता दीक्षित द्वारा शिविर का संचालन किया गया।
दीप प्रज्ज्वलन से शुरुआत
प्रारम्भ में युवा भारत के प्रदेश प्रभारी प्रेम चौधरी, भारत स्वाभिमान की महामंत्री जयश्री राठौर, युवा भारत महिला प्रभारी दिव्या उपाध्याय, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी उत्तम शर्मा, वरिष्ठ योग प्रशिक्षक प्रकाश बिलाला, राजेश पुरोहित, ललिता कुंवर आदि ने दीप प्रज्ज्वलन कर योग शिविर का शुभारंभ किया।
25 को आएंगी साध्वी देवादितिजी
योग शिविर में भाग लेने के लिए हरिद्वार से साध्वी देवादितिजी 25 अप्रैल को रतलाम आकर शिविर में भाग लेंगी। राज्य प्रभारी सुमन दीदी भी देवादितीजी के साथ आ रही हैं। योग शिविर में नीमच, मंदसौर, धार जिले की महिला प्रभारी ओर तहसील प्रभारी भी शामिल हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *