वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे जिले में 20 से 29 आयु वर्ग के सर्वाधिक मतदाता -

जिले में 20 से 29 आयु वर्ग के सर्वाधिक मतदाता

हरमुद्दा
रतलाम, 24 अप्रैल।रतलाम जिले में कुल 10 लाख 2 हजार 979 मतदाता है, इनमें 20 से 29 वर्ष के सर्वाधिक 2,76,635 मतदाता है जबकि 100 प्लस आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 92 है।
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार जिले में आयु वर्ग 18 से 19 के मतदाताओं की संख्या 29,429, आयु वर्ग 30 से 39 के मतदाताओं की संख्या 2 लाख 27 हजार छह सौ इकतालीस, 40 से 49 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 01 लाख 99 हजार एक सौ बहत्तर, 50 से 59 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 01 लाख 41 हजार पांच सौ दस, 60 से 69 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 79 हजार सात सौ बयालीस, 70 से 79 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 35 हजार एक सौ अठत्तर, 80 से 89 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 11 हजार सात सौ पैंतीस तथा 90 से 99 साल के मतदाताओं की संख्या 1,845 है।
रतलाम ग्रामीण
219 रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में आयु वर्ग 18 से 19 के 6, 096 मतदाता, आयु वर्ग 20 से 29 के 53621 मतदाता, आयु वर्ग 30 से 39 के 44342 मतदाता, आयु वर्ग 40 से 49 के 38622 मतदाता, आयु वर्ग 50 से 59 के 26444 मतदाता, आयु वर्ग 60 से 69 के 14834 मतदाता, आयु वर्ग 70 से 79 के 6421 मतदाता, आयु वर्ग 80 से 90 के 2238 मतदाता, आयु वर्ग 90 से 99 के 343 मतदाता तथा आयु वर्ग 100 प्लस के 13 मतदाता है।
रतलाम शहर में सर्वाधिक मतदाता 30 से 39 आयु वर्ग के
220 रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र में आयु वर्ग 18 से 19 के 5610 मतदाता, आयु वर्ग 20 से 29 के 47217 मतदाता, आयु वर्ग 30 से 39 के 50077 मतदाता, आयु वर्ग 40 से 49 के 40514 मतदाता, आयु वर्ग 50 से 59 के 31731 मतदाता, आयु वर्ग 60 से 69 के 18346 मतदाता, आयु वर्ग 70 से 79 के 8411 मतदाता, आयु वर्ग 80 से 90 के 2473 मतदाता, आयु वर्ग 90 से 99 के 243 मतदाता तथा आयु वर्ग 100 प्लस के 9 मतदाता है।
100 प्लस के सर्वाधिक मतदाता सैलाना विधानसभा क्षैत्र में
221 सैलाना विधानसभा क्षेत्र में आयु वर्ग 18 से 19 के 5281 मतदाता, आयु वर्ग 20 से 29 के 64397 मतदाता, आयु वर्ग 30 से 39 के 38694 मतदाता, आयु वर्ग 40 से 49 के 35197 मतदाता, आयु वर्ग 50 से 59 के 23631 मतदाता, आयु वर्ग 60 से 69 के 12995 मतदाता, आयु वर्ग 70 से 79 के 5341मतदाता, आयु वर्ग 80 से 90 के 2084 मतदाता, आयु वर्ग 90 से 99 के 489 मतदाता तथा आयु वर्ग 100 प्लस के 32 मतदाता है।
जावरा
222 जावरा विधानसभा क्षेत्र में आयु वर्ग 18 से 19 के 7276 मतदाता, आयु वर्ग 20 से 29 के 57065 मतदाता, आयु वर्ग 30 से 39 के 48201 मतदाता, आयु वर्ग 40 से 49 के 42905 मतदाता, आयु वर्ग 50 से 59 के 31068 मतदाता, आयु वर्ग 60 से 69 के 17306 मतदाता, आयु वर्ग 70 से 79 के 7836 मतदाता, आयु वर्ग 80 से 90 के 2586 मतदाता, आयु वर्ग 90 से 99 के 395 मतदाता तथा आयु वर्ग 100 प्लस के 20 मतदाता है।
आलोट
223 आलोट विधानसभा क्षेत्र में आयु वर्ग 18 से 19 के 5166 मतदाता, आयु वर्ग 20 से 29 के 54335 मतदाता, आयु वर्ग 30 से 39 के 46327 मतदाता, आयु वर्ग 40 से 49 के 41934 मतदाता, आयु वर्ग 50 से 59 के 28636 मतदाता, आयु वर्ग 60 से 69 के 16261 मतदाता, आयु वर्ग 70 से 79 के 7169 मतदाता, आयु वर्ग 80 से 90 के 2354 मतदाता, आयु वर्ग 90 से 99 के 375 मतदाता तथा आयु वर्ग 100 प्लस के 18 मतदाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *