औद्योगिक कॉरिडोर से बड़ी संख्या में रतलाम के युवाओं को मिलेगा रोजगार : विधायक
मेगा जॉब फेयर में 30 कंपनियां हुई शामिल, 593 को मिला रोजगार
विधायक ने चयनित युवाओं को दिए ऑफर लेटर
हरमुद्दा
रतलाम 11 अक्टूबर। रतलाम में युवाओं के रोजगार के लिए बेहतर वातावरण है। यहां के युवाओं का भविष्य उज्जवल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्किल इंडिया कॉन्सेप्ट गंभीरता से लागू किया है। रतलाम में एक्सप्रेस वे निर्माण और 1500 हेक्टेयर क्षेत्र औद्योगिक कॉरिडोर से वृहद स्तर पर युवाओं को रोजगार मिलेगा।
यह बात विधायक शहर चेतन्य काश्यप द्वारा मेगा जॉब फेयर में मुख्य अतिथि के रूप में युवाओं को संबोधित करते हुए कहीं गई।जिला प्रशासन द्वारा रतलाम के कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर में सोमवार को आयोजित मेगा जॉब फेयर में लगभग 593 युवाओं को विभिन्न कंपनियों में अच्छे पदों तथा आकर्षक सैलरी पर रोजगार मिला। जॉब फेयर में 30 कंपनियां सम्मिलित हुई। उनके प्रतिनिधियों द्वारा जॉब फेयर में उपस्थित युवाओं का साक्षात्कार लिया जाकर चयन किया गया और ऑफर लेटर प्रदान किए गए।
यह थे मौजूद
आयोजन में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, निर्मल कटारिया, मनोहर पोरवाल, कॉलेज जनभागीदारी समिति के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र नाहर, कॉलेज प्राचार्य डॉ. संजय वाते, निगमायुक्त सोमनाथ झारिया, आईटीआई प्राचार्य यू.पी. अहिरवार, महाप्रबंधक उद्योग मुकेश शर्मा, एनआरएलएम जिला समन्वयक हिमांशु शुक्ला आदि उपस्थित थे।
इन कंपनियों में मिला रोजगार
कलेक्टर ने बताया कि जॉब फेयर में एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस द्वारा 30 युवाओं का पदों के लिए चयन किया गया। टाइगर सिक्योरिटी ने 14, जस्टि्डायल ने 29, कॉसमॉस मैनपॉवर ने 49 युवाओं का चयन किया। इसके अलावा मोहन फूड द्वारा 7, एचडीसी लिमिटेड द्वारा हॉट कृषि धन द्वारा 11, डीपी वायर द्वारा 6, एलआईसी द्वारा 33, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस द्वारा 6, डी.पी. प्लास्टिक द्वारा 4, पारस ग्राइंडिंग द्वारा 9, इप्का लेबोरेटरीज द्वारा 40, पटेल मोटर द्वारा 7, फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस द्वारा 11, शिक्षा रत्न द्वारा 10, मेडिकेयर लिमिटेड द्वारा 10, रिलायंस निप्पन द्वारा 19, एयरटेल पेमेंट बैंक द्वारा 200, नीरज फूड्स रतलाम द्वारा 19 तथा कटारिया पैकेजिंग द्वारा 13 युवाओं का चयन विभिन्न पदों के लिए किया गया।