प्रेरक सेवाओं के लिए श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज की नौ विभूतियों को दिया जाएगा दशोत्तर स्मृति सम्मान
शिक्षा, समाज सेवा एवं शासकीय-अशासकीय सेवा
हरमुद्दा
रतलाम, 16 अक्टूबर। शिक्षा, समाज सेवा एवं शासकीय-अशासकीय सेवा में उल्लेखनीय कार्य करने वाले श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज रतलाम के नौ रत्नों को दशोत्तर स्मृति सम्मान से नवाजा जाएगा।
प्रति वर्ष प्रदान किए जाने वाले दशोत्तर स्मृति सम्मान के संबंध में समाज की प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष प्रकाश व्यास ने हरमुद्दा (Harmudda) बताया कि आशीष दशोत्तर एवं परिवार द्वारा श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज रतलाम के उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करने वाले महानुभावों को सम्मानित किया जाता है। दशोत्तर परिवार द्वारा यह सम्मान वर्ष 2014 में स्थापित किया गया । शिक्षा, समाज सेवा एवं निष्ठापूर्वक शासकीय-अशासकीय सेवा के क्षेत्र में पृथक-पृथक तीन पुरस्कार प्रतिवर्ष गरिमामयी उपलब्धियों को प्राप्त करने वाले समाज के महानुभावों को प्रदान किए जाते हैं। सम्मान के तहत अभिनंदन पत्र, श्रीफल, पुस्तकें एवं सम्मान निधि स्वरूप 501 रुपए प्रदान किए जाते हैं। विगत दो वर्षों में महामारी के कारण आयोजन नहीं होने से इस बार वर्ष 2019, 2020 एवं 2021 के लिए सम्मान प्रदान किए जाएंगे।
श्री श्यामलाल दशोत्तर स्मृति सम्मान
शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले महानुभाव को प्रति वर्ष प्रदान किया जाता है। इस सम्मान से नरेंद्र व्यास (2019), राहुल व्यास (2020) एवं नंदा व्यास (2021) को सम्मानित किया जाएगा।
श्रीमती सूरज देवी दशोत्तर स्मृति सम्मान
समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली समाज की महिलाओं को प्रदान किया जाता है। इस सम्मान से सुमन किशन लाल शर्मा (2019), निर्मला त्रिवेदी (2020) एवं राखी दशोत्तर (2021) को सम्मानित किया जाएगा।
श्री चंद्रशेखर दशोत्तर स्मृति सम्मान
शासकीय-अशासकीय सेवा में विनम्रतापूर्वक एवं ईमानदारी से कर्तव्य निर्वाह करने वाले महानुभावों को प्रदान किया जाता है । इस सम्मान से महेन्द्र ओझा (2019), सुरेश चंद्र व्यास (2020) एवं विपिन त्रिवेदी (2021) को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह आगामी दिनों में आयोजित होगा।