वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे कोरोना के नए वेरिएंट की दस्तक : डेल्टा AY-4 की 7 मरीजों में पुष्टि, नियमों का पालन ही इससे बचाव -

कोरोना के नए वेरिएंट की दस्तक : डेल्टा AY-4 की 7 मरीजों में पुष्टि, नियमों का पालन ही इससे बचाव

1 min read

🔲 सितंबर में लिए थे सैंपल

🔲 ब्रिटेन सहित यूरोपीय देशों में मचा हुआ है हड़कंप

🔲 अब एशिया में भी कोरोना वायरस का फैल रहा है ये नया वैरिएंट

हरमुद्दा
इंदौर, 24 अक्टूबर। कोरोनावायरस का नया वेरिएंट डेल्टा AY-4 की दस्तक हो गई है इंदौर में 7 मरीजों में इसकी पुष्टि हुई है। विशेषज्ञों की मानें तो कोरोनावायरस का यह वेरिएंट पिछले कोरोना वायरस से कई गुना तेजी से फैलता है। इंदौर में जिन लोगों ने इसकी पुष्टि हुई है, उनके सैंपल सितंबर में लिए गए थे। कोरोना महामारी की खत्म होती दिख रही जंग को इस नए वेरिएंट ने फिर से चुनौतीपूर्ण बना दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने 2 दिन पहले ही देशवासियों से मास्क लगाने और अन्य नियमों का पालन करने की सीख दी है। जिन लोगों ने दोनों टीके लगवा लिए है, उन्हें राहत रहेगी।

इंदौर में गत माह सात लोगों के सैंपल लेकर जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। दिल्ली की एनसीडीसी NCDC लेब ने हाल ही में रिपोर्ट जारी की है। जिसमें इंदौर के सात मरीजों में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट AY-4 की पुष्टि हुई है। चिकित्सक का कहना है कि इंदौर के सभी मरीज ठीक है, उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है खतरे से बाहर हैं। ज्ञातव्य है कि नई वेरिएंट्स के मरीज पहली बार महाराष्ट्र में आए थे।

ब्रिटेन में मचा है इससे हड़कंप

उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन समेत कई यूरोपीय देशों में कोरोना वायरस का एक नया वैरिएंट सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। ब्रिटेन समेत कई यूरोपीय देशों में इस नए वैरिएंट के कारण कोरोना के मामलों में तेजी आई है। ब्रिटेन में तो इस नए वैरिएंट के कारण कोरोना संक्रमितों की संख्या बीते तीन दिनों से 50 हजार के आसपास है। ब्रिटेन और यूरोपीय देशों के बाद अब एशिया में भी कोरोना वायरस का ये नया वैरिएंट फैल रहा है। रूस और इजरायल से डेल्‍टा स्‍ट्रेन के एक सब-वेरिएंट के मामले पता चले हैं।

तीन दिन में 50 हजार मरीज बढ़े हैं ब्रिटेन में

ब्रिटेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या बीते तीन दिनों से 50 हजार के करीब है। वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के विकसित रूप की वजह से ऐसा हो रहा है। उनका कहना है कि अगर कोविड-19 का यह रूप जल्द नहीं रोका गया, तो ब्रिटेन में जल्द ही चौथी लहर आ सकती है।

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट से जुड़ी मुख्य बातें

🔲 UK में सामने आ रहे कोविड-19 के 80% मामलों के पीछे AY.4.2।

🔲 डेल्‍टा वेरिएंट के मुकाबले 10 से 15 प्रतिशत ज्‍यादा संक्रामक है AY.4.2।

🔲 दुनियाभर में डेल्‍टा के 45 सब-लीनिएज मिले हैं, AY.4.2 में दो म्‍यूटेशंस हैं।

🔲 ‘डेल्‍टा प्‍लस’ बताए जा रहे AY.4.2 को लेकर चिंतित हैं दुनिया भर के वैज्ञानिक।

नया वैरिएंट बाकी वैरिएंट से कितना अलग?

AY.4.2 असल में डेल्‍टा वैरिएंट के एक सब-टाइप का प्रस्‍तावित नाम है। इसे दुनियाभर के कई देशों में पाया गया है। इसके स्‍पाइक प्रोटीन में दो म्‍यूटेशन Y145H और A222V हैं। जुलाई 2021 में यूके के एक्‍सपर्ट्स ने AY.4.2 की पहचान की। एक अनुमान के मुताबिक, इस नए सब-टाइप की यूके के नए मामलों में 8-9% की हिस्‍सेदारी है।

उनके मुकाबले कम खतरनाक

कोरोना वायरस का ये नया वैरिएंट अल्‍फा और डेल्‍टा वैरिएंट के मुकाबले में कम खतरनाक है। कहा जा रहा है कि कोरोना यह महामारी की रफ्तार को ज्‍यादा प्रभावित नहीं करेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार संक्रामक बीमारियों के विशेषज्ञ विलियम शाफनर ने कहा कि अभी दुनिया को कई सारे वेरिएंट्स देखने को मिलेंगे। उन्‍होंने कहा कि ‘अब जो कुछ भी होगा वह डेल्टा से आएगा।’

दोनों टीके और कोविड-19 का पालन ही बचाव

कोविड-19 के किसी भी वैरिएंट से बचने का तरीका वही है। कोरोना टीके के दोनों डोज पूरी करें। कुछ देशों में नए वैरिएंट पर कंट्रोल के लिए बूस्‍टर डोज भी दिया जा रहा है। इसके अलावा कोविड समुचित व्‍यवहार बेहद जरूरी है, जैसे- सैनिटाइजर का इस्तेमाल, शारीरिक दूरी बनाकर रखना, मास्क का इस्तेमाल, भीड़-भाड़ और तंग जगहों में जाने से बचना आदि।

कई सवालों को जन्म दे रहा है कोरोना

दुनिया के कई देशों में टीकाकरण (Vaccination) के बावजूद कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ने लगे हैं। ऐसे में एक सवाल हमारे सामने दोबारा खड़ा हो रहा है कि क्या कोरोना के और भी नए वैरिएंट (Variant) सामने आ सकते हैं? अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा जैसे कई वैरिएंट के हमने नाम सुने। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हमारे देश में डेल्टा वेरिएंट के खतरनाक इफेक्ट्स भी हमने देखे तो क्या अब भी वायरस की संरचना में म्यूटेशन होगा और क्या और भी खतरनाक वैरिएंट हमारे सामने आएंगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *