300 बच्चों ने पालकों को लिखी पाती “मम्मी पापा” जरूर दें वोट

हरमुद्दा
रतलाम, 25 अप्रैल।”मम्मी पापा” आप 19 मई को अपना वोट देने जरूर जाएं, जितना ज्यादा मतदान होगा, उतनी ही अच्छी सरकार बनेगी। रतलाम के सैलाना रोड स्थित गुरु तेग बहादुर एकेडमी के 300 बच्चों ने यह आह्वान अपने मम्मी-पापा को लिखे पत्रों में किया।
25 अप्रैल को जिलेभर में स्कूलों के बच्चों द्वारा लोकसभा निर्वाचन में मतदान का आग्रह करते हुए अपने माता-पिता को पाती लिखी गई। श्री गुरु तेग बहादुर स्कूल में लगभग 300 बच्चों द्वारा यह पाती लिखी गई। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान तथा जिला पंचायत के सीईओ सोमेश मिश्रा द्वारा भी स्कूल पहुंचकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।
श्रेष्ठ पत्र लिखने वाले पुरस्कृतScreenshot_2019-04-25-19-10-22-539_com.google.android.gm
श्रेष्ठ पत्र लिखने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। प्रथम पुरस्कार कक्षा सातवीं की बालिका वंशिका बौरासी को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार कक्षा 5 वीं की बालिका ध्रुवी जोशी तथा तृतीय पुरस्कार कक्षा छठी के बालक पवित्र वाधवा को मिला।
रिश्तेदारों को करे आग्रह
कलेक्टर चौहान ने इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा निर्वाचन के अवसर पर आगामी 19 मई को आपके माता-पिता एवं सभी पात्र मतदाता रिश्तेदारों को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए आग्रह करें। इस दौरान डीपीसी आरके त्रिपाठी, सहायक संचालक महिला बाल विकास अंकिता पंड्या, स्कूल प्राचार्य डॉ. रेखा शास्त्री तथा विद्यालय स्टाफ उपस्थित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *