टी 20 : भारत ने जीता ईडन गार्डन भी, तीन मैच की श्रृंखला पर एक तरफा कब्जा
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला
तय ओवर में भारत ने 7 विकेट पर बनाए 184 रन
न्यूजीलैंड की टीम 111 रन ही बना पाई
हरमुद्दा
रविवार, 21 नवंबर। भारत न्यूजीलैंड के बीच t20 तीन मैच की श्रृंखला में रविवार को भारत ने ईडन गार्डन भी जीत लिया भारत ने तीनों मैच एकतरफा जीत कर श्रंखला पर कब्जा जमाया भारत ने टास जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया और 7 विकेट पर 184 रन बनाए। 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम शुरू से ही लड़खड़ा गई, तो वह उभर नहीं पाई। भारत ने तीसरा और अंतिम मैच 73 रनों से जीत लिया। न्यूजीलैंड की टीम 18 वें ओवर की 2 गेंद में ऑल आउट हो गई।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में खेला गया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार तीसरा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। अच्छी शुरुआत के बाद भारतीय टीम बीच में लड़खड़ा गई थी। रोहित शर्मा और इशान किशन ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े। लेकिन मिडिल ऑर्डर एक बार फिर निराश कर गया और एक समय स्कोर 170 तक भी नहीं जा रहा था। कुछ हद तक वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला लेकिन दोनों खिलाड़ी विकेट फेंक कर पवेलियन लौट गए।
आखरी ओवर में 19 रन बनाए भारत ने
आखिरी ओवर में 19 रन ठोक कर दीपक चाहर ने 8 गेंद पर 21 रन बनाए और टीम का स्कोर 180 पार पहुंचाया। हर्षल पटेल ने भी उपयोगी 18 रनों की पारी खेली। सीरीज में भारत पहले से ही 2-0 से अजेय बढ़त ले चुकी है। भारत को क्लीन स्वीप करने के लिए आज न्यूजीलैंड को 185 से पहले रोकना होगा।
दो बड़े बदलाव के साथ उतरी टीम
भारतीय टीम आज दो बड़े बदलाव के साथ उतरी। ऐसे में आज केएल राहुल और रविचंद्रन अश्विन को आराम देकर इशान किशन और युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया है। वहीं न्यूजीलैंड के लिए आज मिशेल सैंटनर कप्तानी करेंगे और टिम साउदी की जगह लॉकी फर्ग्युसन की वापसी हुई है।