मामूली बात ने पकड़ा तूल : चखने की बात पर मारी लात, हत्यारा पहुंचा हवालात
मामला आदिवासी अंचल में आधी रात को हुई मारपीट का
हरमुद्दा
रतलाम, 23 नवंबर। कुरकुरे चखने के लिए मांगे और नहीं दिए तो बुरा मान गए। बात मामूली थी मगर दिल पर ले ली। नौबत मारपीट पर पहुंची और ऐसी लात मारी कि मना करने वाले की मौत हो गई। अब हत्यारा हवालात में है।
एसडीओपी ग्रामीण संदीप कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि रावटी थाना अंतर्गत 20 नवंबर की रात्रि आंगनवाड़ी केंद्र के पास डामोर समाज के शिरा देवता स्थान पर रातीजोगा कार्यक्रम चल रहा था। वहां शांतु पिता रमेश भूरिया निवासी बरखेड़ा ने शराब के नशे में आकर लक्ष्मण पिता हरिया भूरिया से कुरकुरे का पैकेट मांगा। इस दौरान हुए विवाद में शांतु (25) ने लक्ष्मण के गुप्ताग पर लात मारी। लक्ष्मण गिरकर बेहोश हो गया तथा उपचार के लिए ले जाते समय लक्ष्मण की मृत्यु हो गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें हवालात भेजा गया। प्रेस वार्ता के दौरान नामली थाना प्रभारी आर एस भाबोर, बाजना थाना प्रभारी आर एस बरडे, रावटी थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह ठाकुर मौजूद थे।
घटना के बाद शांतु हो गया फरार
घटना के बाद आरोपी शांतु फरार हो गया। मृत्यु की सूचना पर थाना रावटी अंतर्गत मर्द क्रमांक 59/21 धारा 174 जाफ़ौ में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जांच के पश्चात आरोपी शांतु के विरुद्ध थाना रावटी में अपराध क्रमांक 383/ 21 धारा 302 भादवि में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम को मिली हत्यारे को गिरफ्तार करने में सफलता
पुलिस अधीक्षक रतलाम सिटी डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन में एसडीओपी ग्रामीण संदीप कुमार ने टीम का गठन किया। पुलिस ने अपने तई प्रयास कर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें रावटी थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक एलएस दायमा, करण कटारा, प्रधान आरक्षक बद्रीलाल चौधरी, प्रधान आरक्षक बालू सिंह, आरक्षक प्रेम सिंह, महेश ने सक्रिय सहयोग किया।