वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे शॉट पुट में अव्वल आने पर अंसारी को पहनाया एसपी ने गोल्ड मेडल -

शॉट पुट में अव्वल आने पर अंसारी को पहनाया एसपी ने गोल्ड मेडल

1 min read

 उज्जैन में हुई स्टेट लेवल मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता

हरमुद्दा
रतलाम, 25 नवंबर। स्टेट लेवल मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता उज्जैन महानंदा खेल परिसर में आयोजित हुई। महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक एहतेशाम अंसारी ने शॉट पुट में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने मेडल पहनकर प्रमाण पत्र दिया।

मध्य्प्रदेश एथलेटिक्स मास्टर गेम के सचिव अमानत खानश्रवण यादव ने बताया कि पर्यवेक्षक अंसारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन, महिला बाल विकास व पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में स्लम एरिये की बालिकाओं को पुलिस विभाग में लाने के लिए सुपर 100 गर्ल्स का बैच तैयार किया। बेच में समय समय पर एसपी तिवारी, कोच खान, यादव, पूरब परवर ने शॉट पुट की ट्रेनिंग और टेक्निक सुपर हंड्रेड गर्ल्स को बताते रहे, वही एहतेशाम अंसारी ने भी तैयारी की। प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर गोल्ड  मेडल हासिल किया

यह थे मौजूद

इस उपलब्धि पर गुरुवार को एसपी तिवारी ने हर्ष जताते हुए कोच अमानत खान के नेतृत्व में एहतेशाम अंसारी को मैडल पहनकर प्रमाण-पत्र दिया। इस अवसर पर एडिशनल एसपी इंद्रजीत बाकरवाल,  सहायक सांख्यकी अधिकारी एसएच मंसूरी, एएसआई जाकिर मंसूरी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *