संसदीय क्षेत्र रतलाम: सांसद की उम्मीद में 13 ने दिए आवेदन

हरमुद्दा
रतलाम, 29 अप्रैल।लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24-रतलाम के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थियो से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य 29 अप्रैल तक किया गया। नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर न्यायालय के कक्ष क्रमांक 02 झाबुआ मे रिटर्निंग अधिकारी प्रबल सिपाहा द्वारा लिए गए। अंतिम दिन आठ लोगों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए।
इन्होंने दिए आवेदन
इनमे सूरज पिता नाथू निवासी ग्राम चावडाखेडी तहसील सैलाना जिला रतलाम ने ऑल इंडिया हिंदुस्तान कांग्रेस पार्टी से, रूकमाल सिंह कटारा पिता सूरज सिंह निवासी ग्राम पांचखेरिया तहसील थांदला जिला झाबुआ ने बहुजन समाज पार्टी से, कमलेश्वर डोडियार पिता ऊंकारलाल निवासी राधाकुंआ पोस्ट सरवन जिला रतलाम ने भारतीय ट्रायबल पार्टी से, जोहरसिंह पिता मिट्टू निवासी ग्राम छापरखेडा तहसील राणापुर जिला झाबुआ ने निर्दलीय, मथियास पिता कालू निवासी दौतड तहसील राणापुर जिला झाबुआ ने निर्दलीय, सूरज पिता कालिया निवासी जाम्बूखदान तहसील बाजना जिला रतलाम ने जनता दल युनाईटेड पार्टी से, रंगला कनेश पिता कुंवर सिंह निवासी ग्राम बरदला तहसील एवं जिला अलीराजपुर ने निर्दलीय, उदयसिंह पिता पारसिंह मचार निवासी ग्राम बेडावली तहसील मेघनगर जिला झाबुआ ने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये। संसदीय क्षेत्र 24-रतलाम के लिए कुल 13 अभ्यर्थियो ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *