सिनर्जी शिपिंग कंपनी सिंगापुर में चयन हुआ दिशानी का
रविवार को रवाना होगी
हरमुद्दा
शाजापुर, 12 दिसंबर। शाजापुर की बेटी दिशानी गहलोत का थर्ड इंजीनियर के रूप में सिनर्जी शिपिंग कंपनी सिंगापुर में चयन हुआ है। दिशानी रविवार को जॉइनिंग के लिए रवाना होगी।
दिशानी के पिता शैलेंद्र गहलोत ने हरमुद्दा को बताया कि दिशानी ने केंद्रीय विद्यालय शाजापुर में 12वीं उत्तीर्ण की। भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय कोलकाता से बीटेक 4 वर्ष का कोर्स किया। उसके बाद शिपिंग इंडिया कंपनी में इंजीनियर के पद पर स्वर्ण गोदावरी एवं स्वर्ण कृष्णा क्रूड आयल के पर 2 वर्षों तक कार्य संपादित किया।
तो हुआ चयन
इसके पश्चात सिनर्जी शिपिंग कंपनी सिंगापुर में इनका चयन थर्ड इंजीनियर के पद पर हुआ है। कुमारी दिशानी रविवार को मुंबई से सियोल सदर्न लीडर कंटेनर शिप पर जॉइनिंग के लिए प्रस्थान करेंगी। दिशानी के सिनर्जी कंपनी सिंगापुर में चयन होने पर सभी इष्ट मित्रों, केंद्रीय विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका, प्राचार्य एवं स्वजनों ने बधाई दी।