सामाजिक सरोकार : महिला को मिलेगी प्रेरणा मेधा के रक्तदान से
विडंबना यह है कि महिलाएं बहुत कम कर रही महिलाओं के लिए रक्तदान
उत्साहवर्धन के लिए किया सम्मान
हरमुद्दा
रतलाम, 14 दिसंबर। सामाजिक सरोकार रखते हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट मेधा अग्रवाल द्वारा स्वप्रेरणा से दूसरी बार रक्तदान किया। विडंबना यह है कि रक्तदान करने वाली महिलाओं की संख्या ना के बराबर है। इसलिए मेधा ने रक्तदान कर महिलाओं को रक्तदान करने की प्रेरणा दी है। जबकि वर्तमान समय में सबसे अधिक रक्त महिलाओं को लग रहा है।
मेधा वरिष्ठ रक्तदाता पिता प्रकाश अग्रवाल के साथ मानव सेवा समिति पहुंचकर रक्तदान किया। श्री अग्रवाल ने सुपुत्री मेधा को पुनीत कार्य से जोड़कर अगली पीढ़ी के लिए सराहनीय, अनुकरणीय उदाहरण समाज के सामने प्रस्तुत किया।
समिति ने किया सम्मान
इस अवसर पर मानव सेवा समिति पूर्व अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विवेक बक्शी, सचिव गोपाल कृष्ण सोडाणी एवं पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी ने उनका उत्साहवर्धन कर मानव सेवा समिति के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया।