वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे अनेक जिलों में जिला प्रचारक रहे भाजपा के पूर्व सह संगठन मंत्री माथुर का हृदयाघात से निधन -

अनेक जिलों में जिला प्रचारक रहे भाजपा के पूर्व सह संगठन मंत्री माथुर का हृदयाघात से निधन

1 min read

 शाम को भोजन के पश्चात हुए थे वह असहज

हरमुद्दा
भोपाल, 15 दिसंबर। अनेक जिलों में प्रचारक रहे भाजपा के पूर्व सह संगठन मंत्री भगवत शरण माथुर का हृदयाघात से निधन हो गया। श्री माथुर बीजेपी प्रदेश कार्यालय के पीछे ही निवास करते थे। शाम को भोजन करने के बाद उन्हें कुछ असहजता महसूस हुई और उन्हें तत्काल नर्मदा अस्पताल ले जाया गया। जहां परीक्षण उपरांत डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वे सत्तर वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार बुधवार दोपहर तीन बजे किया जाएगा।

13 अप्रैल, 1951 को ग्राम तलेन, जिला राजगढ़ (म.प्र.) में जन्मे श्री माथुर 1975 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक निकले। सर्वश्री बाबासाहेब देवरस, के.सी. सुदर्शन, बाबासाहेब नातू, कुशाभाऊ ठाकरे, माखन सिंह जैसे मूर्धन्य व्यक्तित्वों के साथ कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। अनेक जिलों में जिला प्रचारक रहे। मध्य प्रदेश के सह-संगठन मंत्री और हरियाणा के संगठन मंत्री रहे। आपातकाल के दौरान 19 माह जेल में रहे। अपनी समस्त पैतृक संपत्ति समाज सेवा हेतु समर्पित कर ‘श्री नर्मदेहर सेवा न्यास’ की स्थापना कर दी। न्यास द्वारा वनवासी क्षेत्रों में समाज सेवा के कई प्रकल्प निःशुल्क चलाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *