12 वीं के नतीजे: रतलाम पब्लिक स्कूल के विद्याथियों ने लहराया परचम
हरमुद्दा
रतलाम, 2 मई। सीबीएसई ने गुरुवार को सत्र के 12वी के नतीजे घोषित किए जिसमें रतलाम पब्लिक स्कूल की होनहार छात्रा कु.प्राची परियानी ने वाणिज्य संकाय मे 96.8% के साथ संपूर्ण जिले की मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया।
संस्था प्राचार्य संयोगिता सिंह इसके अलावा संस्था के विज्ञान, वाणिज्य तथा कला संकाय के कई विद्यार्थियों ने 90% से ज्यादा अंक प्राप्त किए, जिसमें इशिका जैन 94, सोनाली सिकरवार 93.6, दिशा गर्गे 92.2% 6, कविता सक्तावत 91.4, अदिति सिसोदिया 90.6 फीसदी अंक के नाम शामिल है । प्राची के परिजन अनिल परियानी तथा श्रीमती रितु परियानी ने अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर संस्था को बधाई दी।
प्राची परियानी एवं दिशा गर्गे ने इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस तथा कविता सक्तावत एवं आयुषी सक्तावत ने फिज़िकल एजुकेशन विषय में 100 फीसदअंक प्राप्त किए।
कड़ी मेहनत,लगन, शिक्षकों के मार्गदर्शन तथा माता – पिता के आशीर्वाद से विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त हुई।
उज्ज्वल भविष्य की कामना
इस सफलता पर सीबीएसई सिटी कॉर्डिनेटर संस्था संस्थापक नीलम शर्मा, संस्था प्रबंधक संजय शर्मा, तथा समस्त स्टाफ सहित कोचिंग के सर हरीश करनानी ने हर्ष व्यक्त किया तथा विद्याथियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।