तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को न्यायालय ने दी सजा

 अर्थदंड से भी किया दंडित

हरमुद्दा
शाजापुर, 17 दिसंबर। तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी न्यायालय ने सजा सुनाते हुए अर्थदंड भी किया। न्यायाधीश हर्षिता सिंगार ने आरोपी अनिल पिता जीतमल पाटीदार निवासी ग्राम रंथभंवर जिला शाजापुर को धारा 337 भादवि में 01 माह का सश्रम कारावास व 1000 रुपए के अर्थदण्ड तथा धारा 338 भादवि में 03 माह का सश्रम कारावास व 2000 रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार ने हरमुद्दा को बताया कि 20 नवंबर 2018 को सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्द्र सारंगपुर से प्राप्त तहरीर की जांच के दौरान आहतगण के कथन लेखबद्ध करने पर आहत गंगाराम ने बताया कि, 19 नवंबर 2018 को शाम के लगभग 07:30 बजे के मध्य आहत गंगाराम अपने वाहन मोटरसाईकिल से मंगलाज से टिटोडीखेडा जा रहा था, तब मंगलाज एवं धतावद के मध्य सामने से आ रही एक सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी 20 सीएफ 9536 के चालक ने अपने वाहन को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाकर टक्कर मार दी जिससे गंगाराम व सीताराम को चोटे आई।

कराई रिपोर्ट दर्ज

घटना के संबंध में थाना सलसलाई जिला शाजापुर पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मेडीकल रिपोर्ट के आधार पर धारा 338 भादवि का इजाफा किया गया। अनुसंधान पश्‍चात सक्षम न्यायालय में आरोपी अनिल पिता जीतमल पाटीदार के विरूद्ध चालान प्रस्तुत किया। प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी सुषमा बडोनिया सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी जिला शाजापुर ने की।
प्रकरण में साक्ष्य व अभियोजन के तर्को से सहमत होते हुए न्यायालय द्वारा आरोपी को दोषी पाते हुए दंडित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *