सराहनीय पत्रकारिता के लिए योद्धा ऑफ भोपाल से सम्मानित किया सैयद ज़ाहिद मीर को
ड्रीम भोपाल ग्रीन भोपाल” सोशल एंड एनवायरमेंट वेलफेयर फाउंडेशन का आयोजन
हरमुद्दा
भोपाल, 18 दिसंबर। “ड्रीम भोपाल ग्रीन भोपाल” सोशल एंड एनवायरमेंट वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा “योद्धास ऑफ भोपाल सम्मान समारोह” का आयोजन 18 दिसंबर को कुशाभाऊ ठाकरे हॉल (मिंटो हॉल) में किया गया है।
मुख्य अतिथि चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, विशिष्ट अतिथि प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण फैज अहमद किदवई, प्रमुख सचिव, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा एवं प्रबंध संचालक लघु उद्योग निगम मनु श्रीवास्तव, कलेक्टर अविनाश लवानिया, आईपीएस इरशाद वली उपस्थित थे।
मीर के साथ इनका भी हुआ सम्मान
इस अवसर पर लॉकडाउन के समय कोरोना महामारी के दौरान सराहनीय पत्रकारिता के लिए दैनिक भास्कर डीबी स्टार के सैयद ज़ाहिद मीर को योद्धा ऑफ भोपाल से सम्मानित किया गया। अन्य पत्रकारों सहित इस अवसर पर अस्पताल और डॉक्टर, ऑक्सीजन की आपूर्ति, परीक्षण, ब्लड बैंक, रक्त व प्लाज्मा, एम्बुलेंस, स्वच्छता, अपशिष्ट निपटान, कॉल सेंटर, रेमिडीसिवर, परिवहन, भोजन, विश्राम घाट, टीकाकरण, नवाचार, व्हाट्सएप समूह, पुलिस, आपदा प्रबंधन वर्ग में सम्मान दिया गया। पत्रकार साकिब खान, प्रीति शर्मा सहित भोपाल शहर के जाने पहचाने और पर्दे के पीछे के हीरोस का सम्मान किया गया। स्पर्श द्विवेदी, दीपा सोनी, आशीष मिश्रा, नीता वाधवा व पूरी टीम को इस भव्य आयोजन के लिए बहुत बधाई दी।