दीक्षांत समारोह में भव्या तिवारी को राज्यपाल करेंगे स्वर्ण पदक से सम्मानित
🔲 पंडित राम प्रसाद भार्गव विधि स्वर्ण पदक मिलेगा छात्रा तिवारी को
हरमुद्दा
रतलाम, 21 दिसंबर। बुधवार को उज्जैन में होने वाले दीक्षांत समारोह में शासकीय विधि महाविद्यालय उज्जैन में एलएलबी की छात्रा भव्या तिवारी को पंडित रामप्रसाद भार्गव विधि स्वर्ण पदक से कुलाधिपति एवं राज्यपाल मंगू भाई पटेल सम्मानित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि सुश्री तिवारी एलएलबी परीक्षा 2020 की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान पर आई है। छात्र तिवारी दैनिक भास्कर एवं नई दुनिया के वरिष्ठ पत्रकार अजय तिवारी एवं शिक्षिका निकेता तिवारी की सुपुत्री है। हायर सेकेंडरी स्तर की परीक्षा छात्रा तिवारी ने रतलाम में ही प्राप्त की है। छात्रा तिवारी ने ननिहाल उज्जैन में रहकर एलएलबी की परीक्षा में गोल्ड मेडल हासिल किया है।
शुभचिंतकों द्वारा उज्जवल भविष्य की कामना
छात्रा की उपलब्धि पर शुभचिंतक मनोज शर्मा, सत्यव्रत शास्त्री, विशाल शर्मा, डॉ. मुकेश राठौर, सरपंच सतीश राठौर, कमल सिंह जाधव, प्रकाश जोशी, पार्षद सतीश राठौर, शांतु गवली, गोवर्धन जाट, सुरेश मजावदिया, संतोष सोनी, इसरार रेहमानी, रमेश उपाध्याय, इरशाद गौरी सहित अन्य ने शुभकामना व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।