वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे युवा उत्सव : छात्राओं ने विविध प्रतियोगिताओं में कला का प्रदर्शन कर सराबोर किया उपस्थितों को -

युवा उत्सव : छात्राओं ने विविध प्रतियोगिताओं में कला का प्रदर्शन कर सराबोर किया उपस्थितों को

 शासकीय कन्या महाविद्यालय में युवा उत्सव

 28, 29, 30 दिसंबर को होगी जिला स्तरीय युवा उत्सव की प्रतियोगिताएं

हरमुद्दा
रतलाम, 21 दिसंबर। छात्राओं ने एकल गायन सुगम, शास्त्रीय एवं पाश्चात्य, समूह गान भारतीय एवं पाश्चात्य, एकल एवं समूह नृत्य, मूर्ति शिल्प, स्पॉट पेंटिंग, रंगोली एवं प्रश्नमंच की विविध प्रतियोगिताओं में शामिल होकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को देखकर उपस्थित सराबोर हो गए।

नृत्य की प्रस्तुति देती छात्रा
रंगोली बनाती हुई छात्रा

शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रतलाम में “युवा उत्सव” के तहत मंगलवार को सांगीतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। छात्राओं ने गीत संगीत का आनन्द लेते हुए उत्सव का मजा लिया। प्राचार्य डॉ. आर.के. कटारे ने बताया कि महाविद्यालय स्तर पर प्रथम चयनित प्रतिभागी 28, 29, 30 दिसंबर को आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी।

प्रतियोगिताओं के परिणाम

 एकल शास्त्रीय : कु. वंशिता पांड्या

 सुगम गायन : प्रिया उपाध्याय

 समूह गायन : प्रिया उपाध्याय, महिमा व्यास, वंशिता पंड्या, पूजा बावरिया, श्वेता गोयल, ऐश्वर्या भट्ट

 पाश्चात्य समूह गायन : अंजलि देवड़ा, अक्षिता बोहरा, वंशिका, रुचि सकलेचा, प्रियांशी लोढ़ा, शिवानी सेठिया

 एकल वादन (नॉन परकुशन) : प्रिया उपाध्याय

 एकल नृत्य : हर्षिता मोदी

 स्पॉट पेंटिंग : प्रियंका गौड़

 मूर्ति शिल्प : दामिनी सिंह

 रंगोली : राधा राठौड़

यह थे प्रतियोगिता के संयोजक

प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. मंगलेश्वरी जोशी, प्रो. रोहित चावरे, डॉ. स्नेहा पण्डित, डॉ. रोशनी रावत, प्रो. नीलोफर खामोशी, डॉ. माणिक डांगे, प्रो. रवि चौबे, डॉ अनामिका सारस्वत, प्रो. एस.पी. गिरी, प्रो. सुषमा कटारे रहे।

इनका रहा सराहनीय सहयोग

आयोजन में डॉ. सुनीता श्रीमाल, डॉ. मीना सिसोदिया, प्रो. मेघा आचार्य, प्रो. रजिया शाह, प्रो. सौरभ गुर्जर, प्रो. ऋतिका श्रीवास्तव, प्रो. एस. ठन्ना, प्रो. मधु गुप्ता, प्रो. प्रीति शर्मा, विवेकानन्द उपाध्याय, सुधाकर पौराणिक एवं सोहम् जारोली का सराहनीय सहयोग रहा। संचालन डॉ. स्नेहा पण्डित ने किया। आभार डॉ. बी. वर्षा ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *