वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे त्रि स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन : प्रेक्षक ने विभिन्न तैयारियों के सम्बन्ध में अनुविभागीय अधिकारी से ली जानकारी -

त्रि स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन : प्रेक्षक ने विभिन्न तैयारियों के सम्बन्ध में अनुविभागीय अधिकारी से ली जानकारी

 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्रवाई के लिए दिए आवश्यक निर्देश

हरमुद्दा
पिपलौदा,22 दिसंबर। त्रि स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के लिए नियुक्ता प्रेक्षक अजय कुमार शर्मा ने तहसील का दौरा किया।  निर्वाचन की विभिन्न तैयारियों के सम्बन्ध में अनुविभागीय अधिकारी हिमांशु प्रजापति तथा तहसील के लिए रिटर्निंग अधिकारी अश्विनी गोहिया से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने पिपलौदा तथा जावरा में की जा रही पंचायत निर्वाचन की तैयारियों पर संतोष व्यक्त  किया।

प्रेक्षक श्री शर्मा ने पंच, सरपंच, जनपद सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्यों के पदों के बारे में चर्चा कर सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति तथा 5 कलस्टर केन्द्रों  पर पंच व सरपंच के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए। रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती गोहिया ने जनपद पंचायत क्षेत्रांतर्गत आने वाली कुल 52 पंचायतों में आरक्षण की स्थिति, 168 मतदान केन्द्रों  में संवेदनशील अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों  की जानकारी प्रदान की। जनपद क्षेत्र में कुल 96201 मतदाता मतदान करेंगे इनमें 48738 पुरूष तथा 47463 महिला मतदाता शामिल है। जनपद क्षेत्र की 52 पंचायतों में 892 पंचों व 19 जनपद सदस्यों  के लिए नामांकन किया जाएगा। इनमें 455 महिला पंचों की भी स‍हभागिता होगी। सभी ग्राम पंचायतों में कुल अनुसूचित वर्ग के 148 तथा अनुसूचित जनजाति के 123 पंच चुने जाएंगे। इसी प्रकार जनपद के कुल 19 सदस्यों में 3 अनुसूचित जाति तथा 3 अनुसूचित जनजाति के सदस्य  सहित 8 अनारक्षित वर्ग के प्रतिनिधि निर्वाचित होंगे। सरपंच पद हेतु 9 अजा, 8 अजजा तथा 22 अनारक्षित वर्ग के सरपंच चुने जाना है।

यह के साथ

दौरे के दौरान दीपक राय माथुर, भंवरलाल मालवीय, संजय भट्ट, पुनीत जैन, राकेश चौहान, रामकिशन चौहान, शेर अली, यशवंत गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *