वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव : शनिवार को सुबह होगा प्लॉग रन, फिर चैंपियंस का सम्मान -

स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव : शनिवार को सुबह होगा प्लॉग रन, फिर चैंपियंस का सम्मान

1 min read

 मुख्यमंत्री के उद्बोधन का होगा सीधा प्रसारण

 कलेक्ट्रेट से निकलेगा प्लॉग रन, आएगा श्री कालिका माता बगीचा

 सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ चैंपियन का होगा सम्मान

हरमुद्दा
भोपाल/रतलाम, 24 दिसंबर। स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के तहत 25 दिसंबर को प्रेरणा कार्यशाला के तहत प्लॉग रन का आयोजन न्यू कलेक्टोरेट से प्रातः 8 बजे से किया गया है। इसके पश्चात श्री कालिका माता परिसर में स्वच्छता चैंपियनों का सम्मान होगा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि 25 दिसंबर को सुबह 9 से 10:45 बजे तक सभी नगरीय निकायों में प्लॉग रन होगी। इसके बाद इंदौर में स्वच्छता प्रेरणा कार्यशाला होगी, जिसका सीधा प्रसारण सभी नगरीय निकायों में किया जाएगा। कार्यशाला में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं अन्य जन-प्रतिनिधि शामिल होंगे। कार्यशाला का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से दोपहर 12 बजे से किया जाएगा।

निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 अन्तर्गत 25 दिसंबर को प्रेरणा कार्यशाला के तहत प्लॉग रन की शुरुआत होगी।

यह रहेगा मार्ग प्लॉग रन का

प्लॉग रन न्यू कलेक्टोरेट से फव्वारा चौक, फव्वारा चौक से स्टेट बैंक तिराहा, लोकेन्द्र भवन रोड, महाराजा सज्जन सिंह प्रतिमा, अम्बेडकर सर्कल, मेंहदी कुई बालाजी मंदिर, गुलाब चक्कर होते हुए श्री कालिका माता परिसर पहुंचेगी, जहां प्लॉग रन का समापन होगा।

प्लॉग रन में होगा यह

प्लॉग रन में शहरों के जन-प्रतिनिधि, युवा, महिला-पुरूष, अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे। प्लॉग रन का आशय जागरूक नागरिकों के ऐसे भ्रमण अभियान से है, जिसमें वे अपने रास्ते में आने वाले सूखे कचरे का संग्रहण करते हुए आगे बढ़ते हैं।

यह होंगे शामिल

प्लॉग रन में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी, शिक्षक शिक्षिकाएं व नागरिक सम्मिलित होंगे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगा चैंपियंस का सम्मान

श्री कालिका माता परिसर में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता चैंपियनों के सम्मान के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। 12 बजे से मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से किया जाएगा।

जिम्मेदारों को दिए आयुक्त ने निर्देश

आयोजन के लिए जिम्मेदारों को निर्देश देते हुए आयुक्त झारिया

प्लॉग रन की सभी व्यस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश निगम आयुक्त श्री झारिया ने निगम अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर दिए।  साफ-सफाई, पेयजल सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं समय-सीमा में पूर्ण करने की बात कही।

बैठक में यह थे मौजूद

आयोजित बैठक में उपायुक्त विकास सोलंकी, कार्यपालन यंत्री सुरेशचन्द्र व्यास, स्वास्थ्य अधिकारी जी.के. जायसवाल, सहायक यंत्री श्याम सोनी, प्रभारी सहायक यंत्री एम.के. जैन, अरविन्द दशोत्तर, सत्यप्रकाश आचार्य, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह, उपयंत्री राजेश पाटीदार, ब्रजेश कुशवाह, मनीष परिहार, दीक्षा निजामपुरकर, निज सहायक सुभाष गोयल, कार्यालय अधीक्षक रामचन्द्र शर्मा, झोन प्रभारी पर्वत हाड़े, किरण चौहान, विनय चौहान आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed