मालव केसरी का पुण्य स्मृति दिवस धार्मिक आयोजनों के साथ मनेगा आज

 श्री सौभाग्य जैन साधना एवं जन कल्याण परिसर में होंगे विविध आयोजन

हरमुद्दा
रतलाम, 28 दिसंबर। मालव केसरी, महाराष्ट्र विभूषण, श्रमण संघ प्रणेता, वाणी के जादूगर, जन जन की आस्था के आयाम, प्रसिद्ध वक्ता पूज्य गुरुदेव 1008. श्री सौभाग्यमलजी म.सा.का मासिक पुण्य स्मृति दिवस 28 दिसंबर को मनाया जाएगा।

सागोद रोड स्थित श्री सौभाग्य जैन साधना एवं जन कल्याण परिसर में इस मौके पर  प्रवर्तक श्री प्रकाश मुनि जी म सा की आज्ञानुवर्ती महासती श्री चंदनबालाजी म.सा. एवं महासती श्री कल्पना श्रीजी म. सा.के सान्निध्य में जाप होंगे। जाप का समय प्रातः 8.30 से 9.30 तक रहेगा | इसके बाद. 9:30 से 10:00 तक प्रवचन होंगे | प्रवचन पश्चात स्व. भूपेंद्रकुमार नागरदास शाह (बाबा भाई गुजराती) की प्रथम पुण्य स्मृति के उपलक्ष्य में दक्षा बहन स्व.भूपेंद्रकुमार शाह एवं परिवार द्वारा स्वल्पाहार का आयोजन जाएगा। श्री सौभाग्य जैन साधना एवं जन कल्याण परिषद ,सागोद रोड रतलाम ने धर्मालुओं से अधिक से अधिक उपस्थित रहने का आह्वान किया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *