रतलाम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के खिलाड़ियों को मिली महत्वपूर्ण सफलता

 उज्जैन में हुई विक्रम विश्व विद्यालय की अंतर महाविद्यालयीन एथलेटिक्स प्रतियोगिता

हरमुद्दा
रतलाम, 29 दिसंबर। उज्जैन में आयोजित विक्रम विश्व विद्यालय की अंतर महाविद्यालयीन एथलेटिक्स  प्रतियोगिता में रतलाम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के  महत्व पूर्ण सफलता प्राप्त की।

रतलाम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव अमागनत खान ने हरमुद्दा को बताया कि उज्जैन के महानन्दा खेल परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय, शासकीय कन्या महाविद्यालय तथा रॉयल कालेज का प्रतिनिधित्व करते हुए 9 स्वर्ण,1 रजत तथा 1 कांस्य पदक जीता। पुरुष वर्ग 200 और 400 मी दौड़ में प्रतीक शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर दो स्वर्ण पदक जीते। रितिक कोठारी ने 20000 वाक रेस में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण जीता। 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन में आशीष पंवार ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। पुरुषों की ट्रिपल जम्प में वैभव शर्मा ने प्रथम स्थान पर रहकर स्वर्ण प्राप्त किया। तरुण सिंह ने 10000 मी स्वर्ण तथा 1500 मी में रजत पदक जीता। 100 मी दौड़ में गोपाल चौधरी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। महिलाओं के वर्ग में तरन्नुम मंसूरी ने हेमर थ्रो में तथा नताशा खान ने 400 मी बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक हांसिल किया।10000 मी दौड़ में निधि ने परथम स्थान पर रहकर स्वर्ण जीता। भाला फेंक में वंशिका चौहान एवं 800 मी में ऋतु गोयल ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

खिलाड़ियों का किया सम्मान

विजेता खिलाड़ियों का शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय खेल परिसर में क्रीड़ा अधिकारी रूपेंद्र सिंह फर्सवान, रतलाम जिला एथलेटिक्स के सतीश पुरोहित, श्रवण यादव, पूरब परवार, खेल विभाग से निर्मला डामोर, प्रकाश वरफे पूजा सोलंकीआदि ने सम्मान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *