छात्राओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनना बेहद जरूरी
दस दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर शुरू
हरमुद्दा
रतलाम, 5 जनवरी। सबसे ज्यादा प्रताड़ना छात्राओं और महिलाओं के साथ होती है। इसलिए हमने अपनी छात्राओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है इससे छात्राएं लाभान्वित होकर अपनी रक्षा स्वयं कर सकेगी ।
यह विचार प्राचार्य डॉ. आरके कटारे ने व्यक्त किए। डॉ. कटारे शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के अंतर्गत आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए 10 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ कर रहे थे।
यह थे मौजूद
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेश कटारिया, प्रोफेसर सुषमा कटारे डॉ. अनिल जैन एवं डॉ. सुरेश चौहान का स्वागत प्रशिक्षक अंजली शर्मा, आशा मालाकार, प्रो. वीके जैन, डॉ. आनंद सिंदल एवं क्रीड़ा अधिकारी उमेश सिंह ने मौजूद थे।
योजना प्रस्तुत कर दिया डेमो
शिविर में प्रशिक्षण के लिए अंजलि शर्मा, आशा मालाकार ने 10 दिवसीय प्रशिक्षण की योजना प्रस्तुत की एवं डेमो दिया। संचालन क्रीडा अधिकारी उमेश सिंह ने किया। आभार डॉ. आनंद सिंदल ने माना।