उत्साह के साथ छात्राओं ने लगवाया टीका
स्काउट गाइड ने शत-प्रतिशत करवाया वैक्सीनेशन
हरमुद्दा
नामली, 5 जनवरी। कोरोना महामारी से बचाव के लिए 15 से 18 के बच्चों के टीकाकरण महा अभियान की शुरुआत की गई। विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ टीकाकरण करवाया। अभियान में सिस्टर चंदन मेहता द्वारा छात्राओं को टीके लगाए गए एवं गोली का भी वितरण किया गया।
नामली स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल नामली में छात्राओं को वैक्सीन का पहला डोज शासकीय कन्या हाई स्कूल में लगाया गया। जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा के आदेश के पालन में भारत स्काउट गाईड की गाईडर एवं केप्टन, शासकीय एकीकृत कन्या हाई स्कूल की शिक्षिका ललिता कदम ने छात्राओं एवं गाईड की छात्राओं का शत् प्रतिशत टिकाकरण करवाने में पूर्ण सहयोग किया।
इनका मिला सहयोग
स्वास्थ्य विभाग से सिस्टर चंदन मेहता एवं शिवचरण एवं आशा कार्यकर्ता भूली दडिग आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , रश्मि रावत, उषा राठौर, सीमा सिमोन, श्यामलाल सुनेरी, विश्वकर्मा एवं अर्जुन भाई ने टीकाकरण केंद्र पर सहयोग किया