वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे धार्मिक भाषण एवं प्रश्न मंच प्रतियोगिता में उत्साह से शामिल हुई बालिका और महिलाएं -

धार्मिक भाषण एवं प्रश्न मंच प्रतियोगिता में उत्साह से शामिल हुई बालिका और महिलाएं

1 min read

 असाधारण साध्वी प्रमुखा श्री जी के 50 में मनोनयन वर्ष पूरे होने पर धार्मिक कार्यक्रम

हरमुद्दा
रतलाम, 7 जनवरी। असाधारण साध्वी प्रमुखा श्री जी के 50 वे मनोनयन वर्ष पूरे होने पर अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में धार्मिक भावनाओं के विविध कार्यक्रम भाषण प्रतियोगिता, प्रश्न मंच का आयोजन किया गया। आयोजनों में महिला एवं बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया।

प्रतियोगिता की विजेता बालिकाएं अतिथियों के साथ

तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रीना जैन ने हरमुद्दा को बताया कि तेरापंथ सभा भवन सेठ जी का बाजार में असाधारण साध्वी प्रमुखा श्री जी के अभी वंदना में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कन्या मंडल द्वारा मंगलाचरण से की गई। भाषण प्रतियोगिता में बालिकाओं व तथा महिलाओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया गया। जिसमें प्रथम सुहानी दख, द्वितीय सुहानी गांधी, तृतीय स्थान दृष्टि दख रही। महिलाओं में प्रथम चंदनबाला दख, द्वितीय रीना जैन, तृतीय नलिनी मेहता रही।

कन्या मंडल के लिए क्विज प्रतियोगिता

कन्या मंडल के लिए “चैतन्य रश्मि बुक” पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। उसमें भी पांच राउंड रखे गए। सभी कन्याओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया जिसमें प्रथम दृष्टि दख, द्वितीय हिमांशी कोठारी, तृतीय सुहानी गांधी रही। कार्यक्रम में निर्णायक कुसुम मूणत और ज्योति दख रहे। संचालन नलिनी मेहता ने किया।

त्याग में भी उत्साह

51 दिवसीय त्याग भी बहनों को हर रोज कराए जा रहे हैं । बहने व बालिकाएं इन्हें बड़ी जागरूकता के साथ कर रही हैं। पक्खी का प्रतिक्रमण और शनिवार की सामायिक भी अपने अपने घरों में तथा कुछ भाई-बहन सभा भवन पर कर रहे हैं। आयोजन में अध्यक्ष रीना जैन, मंत्री मधु मांडोत, कन्या मंडल प्रभारी नलिनी मेहता, संयोजिका सुहानी दख मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *