कोरोनावायरस का बढ़ता संक्रमण : रविवार को भी आए 45 संक्रमित
समझाइश देने के लिए कलेक्टर एसपी उतरे सड़कों पर
मनमानी चल रही है सभी की
हरमुद्दा
रतलाम, 9 जनवरी। कोरोनावायरस का संक्रमण हर दिन डरावने आंकड़े दे रहा है। रविवार को भी 45 महिला पुरुष संक्रमित निकले हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या डेढ़ सौ के आस-पास पहुंच गई है। संक्रमित की संख्या में रफ्तार के चलते प्रशासन हरकत में आया और लोगों को समझाइश देने के लिए कलेक्टर और एसपी सड़कों पर उतरे। विभाग द्वारा जारी सूची में 45 महिला पुरुष संक्रमित बताए गए हैं वहीं रात 10:15 बजे जारी बुलेटिन में 44 संक्रमित बताए गए हैं। तालमेल का अभाव नजर आ रहा है।
जिला महामारी नियंत्रक गौरव बोरीवाल ने हरमुद्दा से चर्चा में बताया कि संक्रमित लोगों के कारण तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है। आमजन कोविड-19 का पालन नहीं कर रहे हैं नतीजतन लगातार प्रभावितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। रविवार को आई जांच रिपोर्ट में 45 महिला पुरुष पॉजिटिव आए हैं। संक्रमित में 15 महिला 30 पुरुष शामिल है जिसमें एक 8 साल का बालक भी है। 1160 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है। एक्टिव मरीज की संख्या 146 है।
दिनभर चला प्रशासन की कार्रवाई का दौर
4 दिन से लगातार संक्रमित की संख्या में बढ़ोतरी होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और रविवार को आमजन की तरह कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी गौरव तिवारी ने बिना मास्क के लापरवाही पूर्वक सड़कों पर घूमने वालों पर जुर्माना कार्रवाई की गई वहीं खुली जेल के लिए वाहनों में भी बिठाया गया। दुकानदारों द्वारा मनमानी करने पर उन्हें नसीहत देते हुए दुकानों को सील किया। कलेक्टर एसपी को सड़कों पर देख लापरवाह लोग इधर-उधर भागते नजर आए।