कोरोनावायरस का संक्रमण : अब प्रदेश में आंगनवाड़ी केंद्र भी 31 जनवरी तक बंद
🔲 रेडी टू ईट पूरक पोषण का होगा वितरण
हरमुद्दा
भोपाल/रतलाम, 15 जनवरी। मध्य प्रदेश की सभी आंगनवाड़ी अब 31 जनवरी तक बंद रहेगी कोई गतिविधियां नहीं होगी लेकिन रेडी टू ईट (ready-to-eat) पूरक पोषण उन्हें घर पर मिलेगा। इसके साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र द्वारा अन्य सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिंहा ने संचालनालय महिला एवं बाल विकास मध्यप्रदेश के संचालक डॉ. राम राव भौंसले द्वारा मिले पत्र के हवाले से हरमुद्दा को बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रदेश के साथ ही जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्र 31 जुलाई तक बंद रहेंगे किसी प्रकार की कोई गतिविधि नहीं होगी।
टेक होम राशन पात्र हितग्राहियों के घर पर मिलेगा
जब तक आंगनवाड़ी केंद्र का संचालन नहीं होता, तब तक गर्म पके हुए भोजन के स्थान पर पूर्व अनुसार रेडी टू ईट (ready-to-eat) पूरक पोषण आहार का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही टेक होम राशन पात्र हितग्राहियों को उनके घर पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त आंगनवाड़ी केंद्र द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली अन्य आवश्यक सेवाएं यथावत रहेगी। इन सब के मद्देनजर कोविड-19 का पालन अनिवार्य रूप से किया जाना जरूरी रहेगा।