सेहत सरोकार : न्यायालय में मिली कोरोना से बचाव की अनेक सुविधाएं
कोरोना की जांच, वैक्सीनेशन, मास्क और दवाई वितरण हुआ एक छत के नीचे
हरमुद्दा
रतलाम, 17 जनवरी। सोमवार को न्यायालय में कोरोनावायरस से बचाव के मद्देनजर जांच शिविर लगाया गया। शिविर में 45 व्यक्तियों आरटी पीसीआर जांच की गई। 7 लोगों को वैक्सीनेशन के तहत बूस्टर डोज लगाया गया। साथ ही मास्क और दवाई का वितरण भी किया गया। शिविर की खास बात यह रही कि पहला और दूसरा डोज लगवाने के लिए कोई भी नहीं आया। सभी के डोज कंपलीट थे।
जिला प्रशासन, रतलाम (स्वास्थ्य विभाग) तथा अभिभाषक संघ रतलाम के सहयोग से एडीआर भवन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम में कोरोना जांच एवं टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। नालसा योजना, 2010 के अंतर्गत कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव के लिए जांच सहित टीकाकरण शिविर की शुरुआत प्रधान जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम राजेश कुमार गुप्ता, अध्यक्ष, अभिभाषक संघ ने फीता काटकर की। इस दौरान जिला न्यायाधीश एवं सचिव अरुण श्रीवास्तव, जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री पूनम तिवारी सहित अन्य मौजूद थे।
दवा एवं मास्क का किया वितरण
शिविर में न्यायाधीश, अभिभाषक तथा उनके परिजनों को नियमानुसार वैक्सीन का बूस्टर डोज लगाने सहित आवश्यकतानुसार आर.टी.पी.सी.आर. जांच निःशुल्क कराई गई। कोविड-19 संक्रमण के हल्के लक्षण बाले मरीजों को निःशुल्क दवा एवं मास्क वितरित किए गए। पहला एवं दूसरा डोज लगवाने वाले कोई भी मौजूद नहीं थे। सबके पहले दूसरे डोज कंपलीट थे। बुस्टर् डोज भी आवश्यक समय सीमा पूर्ण करने वालों को ही लगाया गया