वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे पुलिस को मिली सफलता : बड़ी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद,  सौदागरों को किया गिरफ्तार -

पुलिस को मिली सफलता : बड़ी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद,  सौदागरों को किया गिरफ्तार

1 min read

 आरोपियों से पुलिस ने 8 पिस्टल व 11 जिंदा राउंड किए जब्त

हरमुद्दा
रतलाम, 17 जनवरी। पुलिस को बड़ी मात्रा में हथियारो का जखीरा व सौदागरों को पकड़ने में सफलता मिली। आरोपियों से पुलिस ने 8 पिस्टल व 11 जिंदा राउंड जब्त किए। पुलिस ने मामले में 11 आरोपी को गिरफ्तार किया तथा 2 आरोपी फरार बताए गए है। गिरफ्तार 6 आरोपी रतलाम जिले व 5 आरोपी धार जिले के रहवासी है।

नवीन कंट्रोल रूम पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बताया कि माणक चौक थाना क्षेत्र में ग्राम करमदी में मुखबिर द्वारा सूचना मिली की नमकीन क्लस्टर पर एक व्यक्ति पीले रंग की जैकेट पहने है, वह अपने पास पिस्टल लेकर किसी को बेचने की फिराक में खड़ा है। पुलिस ने तत्काल दबिश दी गई। मुखबिर की सूचना के आधार पर बताए स्थान से एक व्यक्ति सुनील उर्फ सोनू पिता जगदीश संगित्रा धाकड़ उम्र 21 साल निवासी जिला धार को गिरफ्तार किया। जिसके पास एक पिस्टल मिली जिसकी मैग्जीन की तलाशी में 1 जिंदा राउंड भरा मिला।

गिरफ्तार आरोपी से पिस्टल लाने व ले जाने संबंध में पूछा जाने पर बताया कि अब तक पिस्टल अविनाश उर्फ अर्जुन भील निवासी जिला धार थाना मनावर से कुल साल पिस्टल खरीदना बताया जिसमें से एक पिस्टल स्वयं रखकर व अन्य छह पिस्टल में से सुरेश और सूर्या पाटीदार निवासी बिरमावल को 2 पिस्टल व 3 जिंदा राउंड व लक्की कांठा पिता राजू कांठा निवासी रानीखेड़ा राजोद को 2 पिस्टल व 2 जिंदा राउंड व समीर छिपा पिता महबूब छिपा निवासी राजोद को एक पिस्टल व एक जिंदा राउंड तथा अर्पित उर्फ गोलू हंस हरिजन निवासी हरिजन बस्ती रतलाम को 1 पिस्टल व 2 जिंदा राउंड देना बताया। आरोपी ने सभी पिस्टलो को 20 से 25 हज़ार में बेचना बताया।

आरोपी सुनील द्वारा दी गई सूचना की गंभीरता को देखते हुए हथियारों की बरामदगी व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप राजोरिया उप निरीक्षक सचिन टावर प्रधान आरक्षक ज्ञानेंद्र आरक्षक धीरज सोलंकी एवं आरक्षक संदीप भदोरिया की टीम द्वारा आरोपी सुनील से प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल अन्य आरोपी की गिरफ्तारी हेतु ग्राम बिरमावल पहुंची। तलाशी मैं आरोपी सुरेश उर्फ सूर्या पाटीदार को उसके खेत पर बने घर से गिरफ्तार किया। सुनील के पास से 1 पिस्टल व 2 राउंड जप्त किए अन्य पिस्टल के बारे में पूछने पर आरोपी द्वारा 1 पिस्टल व 1 राउंड अपने मित्र अर्पित उर्फ अक्की पाटीदार पिता रामलाल पाटीदार निवासी संदला को देना बताया।

आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तत्काल पुलिस अर्पित की तलाश करते हुए उसके गांव संदला पहुंची जहां उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में अर्पित ने सूर्या से पिस्टल लेना कबूल किया और उसके मित्र सुभाष पाटीदार पिता कैलाश पाटीदार निवासी संदला को देना बताया। पुलिस ने आरोपी सुभाष पिता कैलाश पाटीदार को तलाश करते हुए ग्राम संदला से गिरफ्तार किया। जिससे पूछताछ करते हुए उक्त पिस्टल व 1 जिंदा रावण उसके परिचित किशन सिंह उर्फ भटिश पिता जसवंत सिंह राठौड़ निवासी नयागांव रतलाम को देना बताया।

आरोपी सुभाष पाटीदार से पुलिस पूछताछ से मिली जानकारी की तलाश हेतू आरोपी किशन की तलाश में नए गांव पहुंचे जहां किशन को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई आरोपी ने सुभाष से ली गई पिस्टल अपने परिचित को देना बताया। इसके अतिरिक्त आरोपी किशन ने गौरव बाबा निवासी कस्तूरबा नगर से तीन पिस्टल लेना कबूल किया। उक्त तीन पिस्टल में से 1 पिस्टल शिवम ऑफिस शिव पाटीदार पिता सत्यनारायण पाटीदार को दी व 1 पिस्टल प्रेम और पप्पू राठौर को देना बताया तथा 1 अन्य पिस्टल अपने किसी परिचित को देना बताया। पुलिस ने सभी को प्रकरण में आरोपी बनाया है।

आरोपी सुनील द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के बाद पुलिस टीम को राजोद जिला धार रवाना किया गया। मुखबिर तंत्र व स्थानीय पुलिस की सहायता से आरोपी लकी तथा राजू कांठा उम्र 23 वर्ष, समीर पिता महबूब निवासी रानीखेड़ा राजोद जिला धार से गिरफ्तार किया,जिसके पास से 1 पिस्टल व 1 जिंदा राउंड तथा समीर से 1 पिस्टल और 1 राउंड जप्त किया। इसके अलावा दो आरोपी अर्पित उर्फ गोलू हंस तथा ऋतिक खरे को रतलाम से गिरफ्तार किया। गोलू से 1 पिस्टल व 1 राउंड व रितिक से 1 पिस्टल व 2 जिंदा राउंड जब्त किए गए।

इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा आरोपी सुनिल से पिस्टल जप्त कर प्रकरण में अवैध पिस्टलों को सप्लाइ करने वाले अविनाश उर्फ अर्जुन निवासी सिंघाना तहसील मनावर जिला धार गौरव निवासी कस्तूरबा नगर रतलाम व अन्य आरोपीओ की पतराशी कर अवैध हथियारो के गिरोह कर पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की है एवं कड़ी मेहनत कर प्रकरण में कुल 11 आरोपियो को जिला धार व जिला रतलाम के विभिन्न इलाको से कुल 8 अवैध पिस्टल व 11 कारतूस जप्त करने में सफलता प्राप्त की है ।

आरोपियों से उक्त अवैध पिस्टल को अपने पास रखे जाने संबंधी पूछताछ करने पर उक्त अवैध हथियारो को शौकिया तौर पर अपने अन्य साथियो एवं अपने क्षेत्र में धाक जमाने हेतु रखना बताया । पुलिस ने बताया की प्रकरण में वर्तमान में विवेचना जारी है एवं गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिनसे प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रकरण में अन्य आरोपीयो की गिरफ्तारी की जावेगी व और अवैध हथियारो की जप्ति की जाएगी ।

युवक के हाथ से मिली गोली का मामला भी सूलझा

पुलिस के अनुसार अपराध में गिरफ्तारशुदा आरोपी सुभाष पिता कैलाश से पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा कर बताया की 01-11-21 को उसके द्वारा थाना औधोगिक क्षेत्र में मोटर साइकल पर गिट्टी उछल कर हाथ में चोट आना बताया लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टर द्वारा उसके हाथ से पिस्टल से चली बुलेट निकली गई, रिपोर्ट पर से धारा 336,337 भादवि का मुकदमा अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कराया गया था। जबकि असलियत में उक्त दिनांक को उसके द्वारा पवन मीना के घर महू नीमच रोड पर ईश्वर खारोल पिता गोवर्धन लाल खारोल निवासी नया नगर ताल रोड जावरा द्वारा पवन मीना की अवैध पिस्टल से छेड़ छाड़ करने पर गोली चलने के कारण उसके बाए हाथ में लगी परंतु पवन मीना द्वारा दवाब बनाए जाने पर आरोपी सुभाष द्वारा पुलिस को असत्य जानकारी दी थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *