सेहत सरोकार : बिना औषधि का रोगों का उपचार एक्यूप्रेशर चिकित्सा से
सात दिवसीय शिविर की हुई शुरुआत
हरमुद्दा
रावटी, 21 जनवरी। युग निर्माण हरिद्वार द्वारा पंजीकृत अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा रावटी के तत्वावधान में आयोजित एक्यूप्रेशर रिसर्च द्वारा रावटी के पुराना हायर सेकेंडरी स्कूल में सात दिवसीय शिविर शुक्रवार से शुरू हुआ।
विश्व गायत्री परिवार शाखा रावटी के सुरेश कुमार ठाकुर ने हरमुद्दा को बताया इस शिविर में बिना औषधि का रोगों का उपचार होगा। इसमें पूरा सर दर्द, साइटिका, आंख कान नाक गले का रोग, लंबाई बढ़ाना, घुटनों का दर्द, मोटापा, ब्लड प्रेशर, शुगर, गैस, कब्ज, सर्वाइकल दर्द, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, लकवा, मस्सा, बवासीर, मानसिक तनाव, डिप्रेशन, हाथ पैर में झुनझुनी होना आदि सभी का इलाज होगा। शिविर 27 जनवरी तक चलेगा।
यह करेंगे उपचार
डॉक्टर गोवर्धन चौधरी, डॉ. एस आर चौधरी, ट्रेनिंग और ट्रीटमेंट संस्थान जोधपुर राजस्थान के विशेषज्ञ द्वारा इसका इलाज वाइब्रेशन सुजोक से इलाज किया जाएगा।
शिविर का लाभ लेने का आह्वान
विश्व गायत्री परिवार शाखा रावटी के सुरेश कुमार ठाकुर, बीएल टेलर, अशोक निगम, महेंद्र सिंह राजावत, हरीश ठक्कर, आर एस राठौर, एनके ठाकुर आदि ने चिकित्सा शिविर में रोगियों को लाभ लेने का आग्रह किया