वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे हम स्वयं भी जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरूक करें : डॉ. कटारिया -

हम स्वयं भी जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरूक करें : डॉ. कटारिया

1 min read

 शासकीय कन्या महाविद्यालय में छात्राओं ने मतदाता दिवस की ली शपथ

हरमुद्दा
रतलाम, 25 जनवरी। लोकतंत्र की सफलता तभी संभव है, जब सभी अपने मताधिकार का उपयोग करें। स्वतंत्र तथा निर्भीक रूप से अपने प्रतिनिधि चुने। हम स्वयं भी जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरूक करें।

छात्राओं को संबोधित करते हुए

यह विचार वरिष्ठ प्राध्यापक एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुरेश कटारिया ने व्यक्त किए। शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. कटारिया ने छात्राओं एवं महाविद्यालय स्टाफ को मतदाता दिवस के शपथ दिलाई।

दी गई जानकारियां

महाविद्यालय की केम्पस एम्बेसेडर कु. विन्दति पटोदिया एवं निकिता चौधरी ने छात्राओं को वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में जानकारी दी तथा वोटर ID पंजीयन की प्रक्रिया के बारे में बताया।
मतदाता दिवस निबंध प्रतियोगिता में रासेयो स्वयसेविका कु. मीनाक्षी व्यास को जिला स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। उन्हें जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम कलेक्टर द्वारा पुरस्कृत किया गया।

यह थे मौजूद

इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अनिल जैन, डॉ. सुनीता श्रीमाल, डॉ. सुरेश चौहान, डॉ. मदनलाल गांगले, प्रो. नारायण विश्वकर्मा , डॉ. मंगलेश्वरी जोशी, डॉ. बी वर्षा, डॉ. स्नेहा पंडित, शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी। संचालन निर्वाचक साक्षरता क्लब की नोडल अधिकारी डॉ. अनामिका सारस्वत ने किया। आभार नोडल  प्रो.नीलोफर खामोशी ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *